Published : Aug 20, 2019, 01:58 PM ISTUpdated : Aug 20, 2019, 01:59 PM IST
फिल्म अभिनेत्री और सुपर मॉडल ब्रूना अब्दुल्ला जल्द ही मां बनने वाली है। हालांकि अभी तक ब्रूना ने शादी नहीं की है। अपने होने वाले बच्चे के लिए ब्रूना ने बेबी बंप फोटोशूट कराया है। जो आजकल सोशल मीडिया में छाया हुआ है। ब्रूना के सोशल मीडिया में काफी प्रशंसक है। ब्रूना एक सुपर मॉडल है और टीवी के मशहूर सीरियल खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुकी हैं। अपनी हॉट और सेक्सी फोटोज के लिए ब्रूना अकरस सोशल मीडिया में छाई रहती हैं। वह रिलेशन में हैं।