6 दिन बाद खुलेगा देश का सबसे बड़ा मेट्रो स्टेशन, जाने खासियतें

मुंबई में अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन 3 'एक्वा लाइन' 24 जुलाई से यात्रियों के लिए खुलेगी। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्टेशन भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का सबसे लंबा स्टेशन होगा।

mumbai-underground-metro-line-3-opening-24-july-2024 First underground metro train will run on this Route and more information
BKC स्टैशन का बढ़ जाएगा गौरव

New Metro Train: मुंबई में अंडरग्राउंड मेट्रो 3 रूट 24 जुलाई से यात्रियों के लिए खुल जाएगा। मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के कार्यकारी निदेशक सुयश त्रिवेदी ने बताया कि बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्टेशन भारत के सबसे बड़े और दुनिया के सबसे लंबे स्टेशनों में से एक होगा। इस स्टेशन पर कई ट्रेनें आएंगी और यहीं पर रुकेंगी भी। इसलिए यह स्टेशन जंक्शन की तरह काम करेगा। इस स्टेशन के लिए अलग-अलग टनल्स तैयार की गई हैं और इन्हें बनाने में खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। सबसे खास बात यह है कि इस टनल से एक साथ दो ट्रेनें गुजर सकती हैं।

mumbai-underground-metro-line-3-opening-24-july-2024 First underground metro train will run on this Route and more information
मुंबई वासियों को ट्रैफिक में फंसने से मिलेगी मुक्ति

माया नगरी मुंबई में रहने वालों को अब ट्रैफिक में फंसने की चिंता कम होगी, क्योंकि अब अंडर ग्राउंड मेट्रो की तैयारी पूरी हो गई है। कुछ ही दिनों में यात्री इससे यात्रा कर सकेंगे। इससे शहर की रफ्तार और तेज हो जाएगी, क्योंकि मेट्रो की मदद से आपका सफर और भी आसान हो जाएगा।

मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो की विशेषताएं

मुंबई की पहली अंडर ग्राउंड मेट्रो लाइन ‘एक्वा लाइन’ (कोलाबा-बांद्रा-सीप्ज़) 24 जुलाई को खुलने वाली है। 
यह आरे कॉलोनी से कफ परेड तक 27 स्टॉप के साथ 33.5 किलोमीटर तक चलेगी।
अंडरग्राउंड मेट्रो रेल स्टेशन की लंबाई करीब 475 मीटर है, जबकि अन्य मेट्रो स्टेशन आमतौर पर 200 से 250 मीटर तक बनाए जाते हैं।

यहां पर जुड़ेंगी अन्य जगहों से आने वाली ट्रेने

कई जगहों से आने वाली ट्रेनें इस स्टेशन पर एक-दूसरे से जुड़ेंगी, ताकि यात्रियों को मेट्रो स्टेशन पर आने के बाद बाहर जाने की जरूरत न पड़े।
खास बात यह है कि इस स्टेशन से 1 किमी. की दूरी पर बुलेट ट्रेन का स्टेशन भी है।
मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि फ्यूचर में BKC स्टेशन और बुलेट ट्रेन को जोड़ने की योजना बनाई जाएगी।

कितना लगेगा किराया?

जानकारी के मुताबिक मुंबई मेट्रो में सफर करने के लिए आपको 0 से 2 किमी. के लिए 10 रुपये और इससे ज्यादा दूरी के लिए 40 रुपये तक का किराया देना पड़ सकता है। मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों को उनके कार्ड और टोकन के साथ इंट्री मिलेगी।

कौन से स्टेशनों से होकर गुजरेगी एक्वा लाइन मेट्रो

रिपोर्ट के अनुसार एक्वा लाइन में मेट्रो करीब 27 स्टेशनों से होकर गुजरेगी। जिनमें कफ परेड, विधानसभा, चर्चगेट, हुतात्मा चौक, CST मेट्रो, कालबादेवी, गिरगांव, ग्रांट रोड, मुंबई सेंट्रल मेट्रो, महालक्ष्मी, विज्ञान संग्रहालय, आचार्य अत्रे चौक, वर्ली, सिद्धिविनायक, दादर, सीतलदेवी, धारावी, BKC, विद्यानगरी, सांताक्रूज, डोमेस्टिक एयरपोर्ट, सहार रोड, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मरोल नाका, MIDC, सीप्ज, आरे डिपो मेट्रो स्टेशन शामिल हैं।

vuukle one pixel image
click me!