mynation_hindi

भूमि पेडनेकर की डेब्यू फिल्म 'दम लगा के हईशा' को हुए 9 साल, एक्ट्रेस ने किया गजब ट्रांसफॉरमेशन...

Bhawana tripathi |  
Published : Feb 28, 2024, 01:07 PM IST

Bhumi Pednekar 9 Years In Bollywood: 'दम लगा के हईशा' फिल्म के साथ ही एक्ट्रेस भूमि  पेडनेकर ने फिल्म इंडस्ट्री में 9 साल पूरे कर लिए हैं। भूमि  पेडनेकर ने पहली फिल्म से धमाकेदार शुरुआत की थी। उन्होंने लगातार अपने आपको नई भूमिकाओं में ढाला है। भूमि  पेडनेकर ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर कर 'दम लगा के हईशा' के फैंस का शुक्रिया अदा किया है। 

PREV
13
भूमि  पेडनेकर की डेब्यू फिल्म 'दम लगा के हईशा' को हुए 9 साल, एक्ट्रेस ने किया गजब ट्रांसफॉरमेशन...

भूमि  पेडनेकर का नाम टैलेंटेड एक्ट्रेस में गिना जाता है। 9 साल पहले आई फिल्म 'दम लगा के हईशा' ने सभी वर्ग के लोगों को गुदगुदाकर एक सोशल मैसेज दिया था। इस फिल्म से भूमि  पेडनेकर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। 

23

भूमि  पेडनेकर ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस, फैमिली के साथ ही फिल्म से जुड़े लोगों को शुक्रिया अदा किया। भूमि लिखती हैं कि मैं हमेशा से एक एक्टर बनना चाहती थी। मैंने जो चाहा वैसा ही हुआ। 'दम लगा के हईशा' फिल्म में कास्टिंग असिस्टेंट के रूप में पहली नौकरी से लेकर 'भक्षक' तक, ये मुझे खुश करता है। 

33

फिल्म 'दम लगा के हईशा' में भूमि पेडनेकर के अपोजिट एक्टर आयुष्मान खुराना थे। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस भूमि ने करीब 27 किलो वजन बढ़ाया था। भूमि ने मीडिया में दिए इंटरव्यू में ये एक्सेप्ट किया था कि मेरे लिए ये बहुत चैलेजिंग रोल था। भूमि को फिल्म के बाद खुद को फिट करने के लिए खूब पसीने बहाने पड़े। कुछ ही समय में भूमि  पेडनेकर ने गजब ट्रांसफॉरमेशन किया। 

Latest Stories