जब तक पीएम मोदी नहीं पहुंचे तब तक कुछ यूं झूमता रहा अमेरिका का ह्यूस्टन

First Published Sep 22, 2019, 10:05 PM IST

अमेरिका का ह्यूस्टन शहर रविवार की शाम मोदी मोदी के नारों से गूंज उठा। यहां के जिस स्टेडियम में हाउडी मोदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, वह भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था। जब तक पीएम मोदी वहां नहीं पहुंचे थे तब तक पूरा स्टेडियम भारतीय संस्कृति के रंगों से सराबोर दिखा। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। जिसके उत्साह में पूरा अमेरिका डूब गया। आईए देखते हैं इस कार्यक्रम की झलकियां-

हाउडी मोदी कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई।
undefined
पीएम मोदी के आने से पहले भारतीय अमेरिकी समुदाय के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
undefined
हाउडी मोदी कार्यक्रम से पहले हुए रंगारंग कार्यक्रमों में पूरे भारत की सांस्कृतिक झलक दिखाई दी।
undefined
इन कार्यक्रमों में बंगाल का रवीन्द्र संगीत था, तो गुजरात का गरबा भी था, ब्रज के लोकगीत सुनाई दिए तो पश्चात्य डांस भी था।
undefined
भारतीय अमेरिकी समुदाय की नई पीढ़ी ने अमेरिका की संस्कृति की झलक सामने रखी।
undefined
इस कार्यक्रम के दौरान जब पंजाबी भांगड़ा शुरु हुआ तो दर्शक अपनी सीटों से उठकर नाचने लगे।
undefined
हाउडी मोदी कार्यक्रम के लिए वहां के युवा भारतीयों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। अपने बीच पीएम मोदी को देखने की खुशी में युवा भारतीयों ने जबरदस्त तैयारियों की थी।
undefined
हाउडी मोदी के कार्यक्रम के दौरान ह्यूस्टन का पूरा माहौल भारतमय हो गया था। भारतीय युवाओं ने बड़ी शान से देश की पहचान तिरंगा ओढ़कर देश का मान बढ़ाया।
undefined
सांस्कृतिक कार्यक्रमो की समाप्ति के बाद पीएम मोदी ने रॉक स्टार के अंदाज में स्टेज पर एंट्री ली
undefined
click me!