अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पत्नी मेलेनिया की आग लगाती तस्वीरें, जो आपने कभी नहीं देखी होंगी

First Published Sep 21, 2019, 4:12 PM IST

अमेरिका की फर्स्ट लेडी यानी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी एक पूर्व फैशन मॉडल हैं। उनका कातिलाना अंदाज देखकर आप सन्न रह जाएंगे।  राष्ट्रपति की पत्नी को अमेरिका में फर्स्ट लेडी का दर्जा हासिल है। लेकिन अमेरिका की इस फर्स्ट लेडी का जलवा ऐसा है कि उनकी तस्वीरें देखकर कोई भी दंग रह जाए। आईए देखते हैं- 
 

मेलानिया ट्रंप की उम्र फिलहाल 49 वर्ष है।
undefined
उनका जन्म 26 अप्रैल 1970 को हुआ था।
undefined
मेलानिया ट्रम्प का जन्म स्लोवानिया देश में हुआ था।
undefined
स्लोवेनिया के युगोस्लाव गणराज्य में सेवानिका में पली बढ़ीं हैं।
undefined
मेलानिया ट्रंप का वास्तविक नाम मेलानिजा नेव्स था।
undefined
मेलानिया अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की तीसरी पत्नी हैं।
undefined
मेलानिया एक मशहूर मॉडल रह चुकी हैं.
undefined
मेलानिया ट्रंप ने मिलान और पेरिस में एक फैशन मॉडल के रूप में काम किया।
undefined
मेलानिया साल 1996 में न्यूयॉर्क शहर में आई थाीं।
undefined
मेलानिया का मॉडलिंग करियर आइरीन मैरी मॉडल और ट्रम्प मॉडल मैनेजमेंट से जुड़ा था।
undefined
साल 2001 में, मेलानिया संयुक्त राज्य अमेरिका की स्थायी निवासी बन गयीं।
undefined
इन चुनावों में मेलेनिया ने अपने पति ट्रंप के लिए खूब प्रचार किया था.
undefined
ट्रंप का पहला विवाह इवाना के साथ 1979 में हुआ था और 13 साल बाद 1992 में उनका तलाक हो गया।
undefined
इवाना के बाद ट्रंप ने मैपल नामक महिला से विवाह रचाया और छह साल बाद उन्हें भी तलाक दे दिया।
undefined
मेलानिया डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं, जो फिलहाल ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में बतौर फर्स्ट लेडी रह रही हैं।
undefined
मेलानिया ट्रंप पिछले दो सौ ऐसी पहली विदेशी मूल की महिला हैं जो अमेरिका की प्रथम अमेरिकी महिला बनीं हैं.
undefined
मेलानिजा नेव्स का जन्म नोवो मेस्टो में हुए था और वे स्लोवेनिया के युगोस्लाव गणराज्य में सेवानिका में बड़े हुई।
undefined
मेलानिया ने साल 2005 में डोनाल्ड ट्रम्प से शादी की।
undefined
undefined
मेलानिया ट्रंप को 2006 में अमेरिकी नागरिकता मिली।
undefined
मेलानिया वह संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर पैदा हुई दूसरी पहली प्रथम महिला हैं।
undefined
मेलानिया के फर्स्ट लेडी बनने के बाद ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ने मजाक मजाक में इस पद पर अपना दावा पेश किया था।
undefined
इवाना के दावे से मेलानिया चिढ़ गई थीं।
undefined
मेलानिया ने व्हाइट हाउस से इवाना पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने और स्वार्थवश शोर मचाने का आरोप जड़ दिया।
undefined
ट्रंप की पहली पत्नी इवाना के ट्रंप से तीन बच्चे हैं
undefined
मेलानिया ट्रंप कभी भी अपने फैशन को लेकर एक्सपेरिमेंट नहीं करती हैं।
undefined
मेलानिया ज्यादातर ट्रेडिशनल तरीके से एक ही रंग के कपड़े पहनती हैं।
undefined
मेलानिया कपड़ों के मामले में मिक्स एंड मैच में विश्वास नहीं रखती।
undefined
इसलिए मेलानिया हमेशा एक समय में एक ही रंग के कपड़े पहने दिखाई देती हैं।
undefined
डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ने साल 2005 में शादी की थी.
undefined
मेलानिया अपनी हर ड्रेस में अपनी कमर को हाईलाइट करना नहीं भूलतीं। इसके लिए वो बेल्ट का सहारा लेती हैं।
undefined
मेलानिया जानती हैं कि उन्हें अपनी खूबसूरती को और कैसे बढ़ाना हैं।
undefined
मेलानिया अपनी चिकबोन पर हाईलाइटर लगा कर उसे ब्लश करना कभी नहीं भूलती हैं।
undefined
अपनी आंखों को हाईलाइट करने के लिए मेलानिया उसपर गहरा मेकअप लगाती हैं।
undefined
अमेरिका की फर्स्ट लेडी की ड्रेस पर कई बार विवाद भी हो चुका है।
undefined
दरअसल मेलानिया ने एक जैकेट पहना था, जिसपर लिखा था कि आई रियली डॉन्ट केयर, डू यू? (मैं परवाह नहीं करती, क्या आप करते हैं?)
undefined
मेलानिया ट्रंप की आखें बिल्लौरी रंग की है।
undefined
अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने एक बार कहा था कि वह अपने पति राष्ट्रपति डोनाल्डट ट्रंप की हर बात का समर्थन नहीं करती हैं।
undefined
मेलानिया के शुरुआती दिनों की तस्वीरें
undefined
जून 2018 में अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर पर अपने परिवार से अलग बच्चों से मिलने के दौरान मेलानिया ने जो ड्रेस पहना था उसपर विवाद हुआ था।
undefined
मेलानिया ने मिस्र में पत्रकारों के सामने यह बयान दिया था।
undefined
यहां जब एक पत्रकार ने मेलानिया से ट्रंप की ट्विटर आदतों पर सवाल किया।
undefined
तब मेलानिया ने जवाब दिया कि मैं हमेशा उनके (ट्रंप के) ट्विट्स से सहमत नहीं होती और इस बारे में ट्रंप को बताती भी हूं।
undefined
मेलानिया ने कहा कि मै ट्रंप को उन्हें कई मामलों में अपनी ईमानदार सलाह और राय भी देती हूं,
undefined
मेलानिया का कहना था कि ट्रंप कई बार मेरी बात मानते और कई बार नहीं।
undefined
मेलानिया ने कहा कि मेरी खुद की भी एक आवाज है और मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं उसे व्यक्त करूं।
undefined
मेलानिया के कपड़े हमेशा चर्चा में रहते हैं।
undefined
मेलानिया के शुरुआती दिनों के मॉडलिंग की एक तस्वीर
undefined
मेलानिया के कपड़े हमेशा चर्चा में रहते हैं।
undefined
मेलानिया अक्सर फोटोग्राफरों और पत्रकारों को सलाह देती हैं कि वह उनके काम पर ध्यान दें, न कि कपड़ों पर
undefined
साल 2018 में मेलेनिया ट्रंप की किडनी का सफल ऑपरेशन किया गया।
undefined
मेलानिया की स्टेफनी ग्रिशम ने अपने बयान में बताया था कि 48 वर्षीय मेलेनिया ट्रंप का किडनी से जुड़े उपचार के लिए ऑपरेशन किया गया।
undefined
मेलानिया को किडनी के छोटे से ऑपरेशन के बाद एक सप्ताह तक वॉल्टर रीड मेडिकल सेंटर में ही रखा गया था।
undefined
मेलानिया के पहले बेटे के जन्म के समय की तस्वीर
undefined
ट्रम्प ने ने नवंबर 2018 में उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीरा रिकार्डेल की बर्खास्तगी की अपील की थी.
undefined
फ्रांस में जी-7 की बैठक के दौरान मेलानिया ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री की यह तस्वीर बेहद वायरल हुई थी।
undefined
राष्ट्रपति की पत्नी द्वारा प्रशासन के किसी वरिष्ठ अधिकारी की निंदा किए जाने का यह दुर्लभ मामला था।
undefined
लेकिन इसके बाद मीरा रिकार्डेल को बर्खास्त कर दिया गया।
undefined
मीरा रिकार्डेल को ह्वाइट हाउस से हटा दिया गया था।
undefined
मेलानिया ट्रंप की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रीशम ने इस बारे में एक बयान जारी किया था।
undefined
मेलानिया की ओर से जारी बयान में कहा गया था था कि प्रथम महिला के कार्यालय का यह मत है कि वह मीरा रिकार्डेल अब व्हाइट हाउस में काम करने का सम्मान पाने योग्य नहीं है.
undefined
मेलानिया ने मीरा की विदाई का यह कदम तब उठाया जब यह अनुमान लगाया जा रहा था कि पिछले सप्ताह हुए मध्यावधि चुनाव के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने मंत्रिमंडल में कुछ फेरबदल कर सकते हैं.
undefined
खबरों के अनुसार मीरा रिकार्डेल का पिछले महीने अफ्रीका यात्रा के दौरान मेलानिया के स्टाफ से झगड़ा हुआ था।
undefined
ऐसा समझा जाता है कि मीरा रिकॉर्डेल मेलानिया ट्रंप के बारे में वे मीडिया में नकारात्मक खबरें दे रही थी
undefined
click me!