mynation_hindi

वरुण धवन बनने वाले हैं पापा नंबर वन, फैंस से मांगी ये चीज़!

Bhawana tripathi |  
Published : Feb 19, 2024, 01:54 PM ISTUpdated : Feb 19, 2024, 01:59 PM IST
वरुण धवन बनने वाले हैं पापा नंबर वन, फैंस से मांगी ये चीज़!

सार

लोगों को अपनी एक्टिंग से दीवाना बनाने वाले एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) जल्द ही पापा बनने वाले हैं। उन्होंने सोशल मीडिया में पत्नी नताशा के साथ बेहद खूबसूरत फोटो पोस्ट की है।

मनोरंजन। वरुण धवन ने सोशल मीडिया में एक प्यारी-सी फोटो पोस्ट कर फैंस को गुड न्यूज दी है। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन जल्द ही पापा बनने वाले हैं। उन्होंने पत्नी नताशा के साथ  मैटरनिटी शूट पिक्चर शेयर की है। कपल जल्द ही अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाला है। नताशा दलाल के साथ वरुण धवन ने साल 2021 में शादी की थी। 

मोनोक्रोम फोटो में दिख रहा है वरुण का प्यार

 नताशा और वरुण का मैटरनिटी शूट पिक्चर मोनोक्रोम है। फोटो में नताशा का बेबी बंप साफ नज़र आ रहा है। वरुण धवन ने फोटो के कैप्शन में लिखा है 'हम प्रेग्नेंट है'। साथ ही वरुण ने फैंस से खूब सारा प्यार और ब्लेसिंग्स भी मांगी हैं। फोटो में सोफे में बैठा डॉगी भी दिख रहा है। सोशल मीडिया में परिणीति चोपड़ा, आलिया भट्ट,करण जौहर,सामंथा रुथ प्रभु,अभिषेक बनर्जी, अर्जुन कपूर,समेत कई कलाकार वरुण और नताशा को बधाई दे रहे हैं। वरुण की इस फोटो में फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और साथ मां और बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। 

बचपन की दोस्त से की थी वरुण ने शादी

वरुण और नताशा एक दूसरे को बचपन से जानते थे। स्कूल और दोस्ती और फिर प्यार आखिरकार साल 2021 में शादी में तब्दील हो गया। दोनों एक-दूसरे को कॉलेज के दिनों से डेट कर रहे थे। नताशा ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था कि जब मैं वरुण से दूर जाने वाली थी, तभी हमे प्यार का एहसास हुआ था। फिर हमने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। अगर काम की बात करें तो वरुण की फिल्म बेबी जॉन का टीजर रिलीज हो चुका है। साथ ही वो वेब सिरीज में भी नजर आने वाले हैं। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स लेकर अभी कंफर्म न्यूज नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: BAFTA Film Awards 2024: आवॉर्ड शो में इस फिल्म ने मचाई धूम, दीपिका ने अवॉर्ड्स किया रिप्रेजेंट...

Rubina की तरह आप दिख सकती हैं हॉट मॉम, बस करना होगा ये काम.. ......


 

PREV