साड़ी हो या सूट, Raksha Bandhan पर हर लुक में गजब ढाएंगे Urvashi Rautela से 5 Earrings

Bhawana tripathi |  
Published : Aug 05, 2024, 10:31 AM ISTUpdated : Aug 05, 2024, 10:44 AM IST
साड़ी हो या सूट, Raksha Bandhan पर हर लुक में गजब ढाएंगे Urvashi Rautela से 5 Earrings

सार

Urvashi Rautela  inspired trendy earrings:  रक्षाबंधन 2024 के मौके पर अगर साड़ी-सूट लुक में चार चांद लगाने हैं तो मैचिंग ईयरिंग्स पेयर करना बहुत जरूरी है। एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के ईयरिंग लुक को रक्षाबंधन में रीक्रिएट किया जा सकता है।

लाइफ़स्टाइल डेस्क: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के एथनिक वियर के साथ ईयरिंग्स लुक शानदार होते हैं। रक्षाबंधन के मौके पर आप भी उर्वशी के जैसे ईयरिंग्स (Urvashi Rautela  inspired trendy earrings) पहन क्लासी लग सकती हैं। साड़ी या फिर सूट के साथ आप ट्रेंडी ज्वैलरी 500 रुपये के अंदर खरीद सकती हैं। जानिए रक्षाबंधन के लिए कुछ लेटेस्ट ईयरिंग्स डिजाइन के बारे में। 

1.साड़ी के साथ चेन गोल्डन झुमकी

उर्वशी रौतेला ने ब्लू ऑर्गेंजा साड़ी के साथ चेन वाली गोल्डन झुमकी पेयर की है। झुमकी में व्हाइट कलर की लटकन है जो कि साड़ी के बॉर्डर के साथ मैच हो रही है। आप भी रक्षाबंधन में जरी वर्क साड़ी के साथ गोल्डन और व्हाइट के कॉम्बिनेशन वाली झुमकी पहन सकती हैं। 

2. फ्लोरल कट डायमंड ईयरिंग्स

उर्वशी रौतेला ने फ्लोरल कट वाली डायमंड ईयरिंग्स के साथ टू लेयर हार पेयर किया है। आप फ्लोरल कट ईयरिंग्स सिल्वर जरी वर्क वाले कुर्ता सेट या फिर सीक्वेन साड़ी के साथ फ्लॉन्ट कर सकती हैं। फ्लरल कट ईयरिंग्स को स्टेटमेंट ईयरिंग्स की तरह भी पहना जा सकता है। 

3. टैसल ईयरिंग्स

आपको मार्केट में उर्वशी रौतेले के जैसे गोल्डन और सिल्वर प्लेटेड टैसल ईयरिंग्स मिल जाएंगी। आप साड़ी-सूट से मैचिंग ईयरिंग्स पहन गॉर्जियस बहना लग सकती हैं। आप बीड्स वर्क में भी टैसल ईयरिंग्स  300 रु तक में खरीद सकती है।

4. एरराल्ड ईयरिंग्स

एमरॉल्ड ईयरिंग्स ज्यादातर सभी तरह से साड़ी-सूट में मैच हो जाते हैं। आपके पास एमरॉल्ड लुक ईयरिंग्स के दो से तीन सेट तो जरूर होने चाहिए। आप चाहे तो साथ में एमरॉल्ड की लाइट ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।

5. ड्रॉप ईयरिंग्स

अगर आप सूट के साथ स्टेटमैंट हैवी ईयरिंग्स पहनना चाहती हैं तो उर्वशी के ड्रॉप ईयरिंग्स बेस्ट चॉइज रहेंगे। आप इसे साड़ी के साथ भी पेयर कर सकती हैं। आपको ऐसे ईयरिंग्स 500 रु की कीमत में मिल जाएंगे।

और पढ़ें: रक्षाबंधन पर बरसेगा नूर,Try करें Malavika Mohanan के 10 साड़ी लुक

PREV

Recommended Stories

King Khan Luxury Vanity Van: शाहरुख खान का 4 करोड़ी खज़ाना, इस वैन में छिपे हैं कई राज
Inside Photos: केएल राहुल के बांद्रा वाले घर के अंदर की दुनिया देखी आपने?