आलिया भट्ट के नो-मेकअप मेकअप लुक को अपनाकर समर में नेचुरल ग्लो पाएं। जानें 6 आसान स्टेप्स, जिनसे आपकी त्वचा दिखेगी फ्रेश और खूबसूरत!
Alia Bhatt's No-Makeup Look: गर्मियों में भारी मेकअप पसीने की वजह से खराब हो सकता है। लेकिन क्या आप बिना ज्यादा मेकअप लगाए भी खूबसूरत दिखना चाहती हैं? बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट का नो-मेकअप मेकअप लुक इस मौसम के लिए बिल्कुल परफेक्ट है! यह स्वस्थ त्वचा, हल्का कवरेज और प्राकृतिक ग्लो पर केंद्रित है। यहां 6 आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप घर बैठे ‘आपकी त्वचा लेकिन बेहतर’ लुक पा सकती हैं!
1. अपनी त्वचा को तैयार करें (Skin Prep is Key!) किसी भी मेकअप लुक की सबसे अहम स्टेप होती है स्किनकेयर!
A. सबसे पहले माइल्ड फेसवॉश से अपना चेहरा साफ करें।
B. इड्रेटिंग टोनर और मॉइस्चराइज़र लगाएं।
C. सनस्क्रीन लगाना न भूलें! (SPF 30+ ज़रूरी है!)
D. हाइड्रेटिंग प्राइमर लगाकर त्वचा को मेकअप के लिए तैयार करें।
2. हल्का बेस चुनें (Ditch the Heavy Foundation!) गर्मियों में फुल कवरेज फाउंडेशन आपकी स्किन को दमघोंटू बना सकता है। इसकी बजाय:
A. BB/CC क्रीम या टिंटेड मॉइस्चराइज़र चुनें।
B. कंसीलर केवल उन्हीं जगहों पर लगाएं, जहां ज़रूरत हो (जैसे डार्क सर्कल्स, दाग-धब्बे)।
C. ब्लेंडिंग स्पॉन्ज या उंगलियों से मेकअप को अच्छी तरह मिलाएं।
3. भौहें और पलकें सही करें (Defined Brows & Lashes!)
A. आईब्रो जेल या पेंसिल से अपनी भौंहों को हल्का भरें।
B. नेचुरल ब्राउन या ट्रांसपेरेंट ब्रो जेल से उन्हें सेट करें।
C. मस्कारा लगाकर आंखों को ओपन और फ्रेश दिखाएं!
4. प्राकृतिक ब्लश का इस्तेमाल करें (Blush for a Natural Glow!)
A.गर्मियों के लिए क्रीमी ब्लश या लिप एंड चीक टिंट सबसे अच्छे होते हैं।
B. गालों के एप्पल एरिया पर हल्के से ब्लेंड करें।
C. पाउडर ब्लश से बचें, यह त्वचा को ड्राई बना सकता है।
D. पीच, रोज़ पिंक, या कोरल शेड्स गर्मियों के लिए बेस्ट हैं!