Tiara Grazia Fashion Awards 2025: तीरा ग्राज़िया फैशन अवार्ड्स 2025 में बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश सेलेब्स को सम्मानित किया गया। ख़ुशी कपूर, वेदांग रैना, मलाइका अरोड़ा और सामंथा रूथ प्रभु जैसे सितारों ने पुरस्कार जीते। पूरी लिस्ट और डिटेल्स जानें!
Tiara Grazia Fashion Awards: फैशन और ग्लैमर का सबसे प्रतिष्ठित मंच, "तीरा ग्राज़िया फैशन अवार्ड्स 2025", 19 मार्च को मुंबई के वर्ली स्थित जोलीज़ में आयोजित किया गया। इस अवॉर्ड सेरेमनी में बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री के सबसे चर्चित सितारों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने अनूठे स्टाइल और ट्रेंडसेटिंग फैशन से लोगों को प्रभावित किया।
कौन-कौन बने इस साल के फैशन आइकन्स?
ख़ुशी कपूर, वेदांग रैना, त्रिप्ति डिमरी, मलाइका अरोड़ा और सामंथा रूथ प्रभु जैसे सितारों ने अपनी स्टाइलिश मौजूदगी से इस इवेंट में चार चांद लगा दिए।
"जेन जेड स्टाइल" अवार्ड मिला - ख़ुशी कपूर को
बॉलीवुड में अपनी स्टाइलिश अपीयरेंस और यूथ आइकन बनने के कारण ख़ुशी कपूर को "जेन जेड स्टाइल स्टार" का खिताब मिला।
"राइजिंग स्टार" बने - वेदांग रैना
अपनी शानदार स्क्रीन प्रेजेंस और फैशन स्टेटमेंट के लिए वेदांग रैना को "राइजिंग स्टार" अवार्ड से नवाजा गया।
"फैशन ट्रेलब्लेज़र" बनीं - सामंथा रूथ प्रभु
सामंथा की ड्रेसिंग सेंस और उनका एक्सपेरिमेंटल स्टाइल हमेशा सुर्खियों में रहता है। इसीलिए उन्हें "फैशन ट्रेलब्लेज़र" का सम्मान दिया गया।
"ऑलवेज इन स्टाइल" - मलाइका अरोड़ा
फैशन इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस डीवा मलाइका अरोड़ा को "ऑलवेज इन स्टाइल" अवार्ड से सम्मानित किया गया।
"वन एंड ओनली स्टाइल आइकन" - तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया अपने क्लासी और एलीगेंट फैशन के लिए पहचानी जाती हैं, जिसके चलते उन्हें यह अवार्ड मिला।
यह भी पढ़ें...हर घंटे बिकती हैं 108 बोतलें! मुमताज महल से प्रेरित शालीमार परफ्यूम जानें क्यों आज भी है सबसे खास?
तीरा ग्राज़िया फैशन अवार्ड्स 2025 - पूरी विजेता लिस्ट
Khushi Kapoor has arrived at , and it’s giving statement dressing with a side of Gen Z cool. pic.twitter.com/63ToMcvfyu
— Grazia India (@GraziaIndia)
Trends may come and go, but Malaika Arora? She defines them. pic.twitter.com/0BArH9eTts
— Grazia India (@GraziaIndia)ग्राज़िया फैशन अवार्ड्स का उद्देश्य
ग्राज़िया फैशन अवार्ड्स का उद्देश्य है फैशन इनोवेटर्स और ट्रेंडसेटर्स को पहचानना। हर साल, ये अवॉर्ड्स उन डिजाइनर्स, कंटेंट क्रिएटर्स और सेलेब्स को सम्मानित करते हैं जिन्होंने अपने अनूठे स्टाइल और ट्रांसफॉर्मेटिव अप्रोच से फैशन इंडस्ट्री में नई मिसाल कायम की है।
Tiara Grazia Fashion Awards 2025 जीतने की बधाई!
तीरा ग्राज़िया फैशन अवार्ड्स 2025 के सभी विजेताओं को ढेर सारी बधाइयाँ! इस साल के अवॉर्ड्स ने साबित कर दिया कि फैशन केवल कपड़े पहनने का नाम नहीं, बल्कि आत्म-अभिव्यक्ति का सबसे बेहतरीन तरीका है।
यह भी पढ़ें... कभी भारत के शाही खजाने का हिस्सा था 170 कैरेट का नवानगर नैकलेस, जानें अब यह कहां है?