mynation_hindi

गर्मियों में हवा-सी हल्की महसूस होंगी Alia Bhatt की लाइट ऑर्गेंजा साड़ी, देंगी सेसी लुक

Bhawana tripathi |  
Published : May 21, 2024, 01:24 PM ISTUpdated : May 21, 2024, 01:25 PM IST
गर्मियों में हवा-सी हल्की महसूस होंगी Alia Bhatt की लाइट ऑर्गेंजा साड़ी, देंगी सेसी लुक

सार

Alia Bhatt latest Light Organza Saree: गर्मियों में किसी फंक्शन के लिए हैवी साड़ियां पहनना बहुत मुश्किल काम लगता है। समर सीजन में आप खुद को कूल लुक देने के लिए एक्ट्रेस आलिया भट्ट जैसी ऑर्गेंजा साड़ी पहन सकती हैं। 

Organza Saree in summer: गर्मियों में लुक को सेसी बनाने के लिए आप लाइट वेट साड़ियां चुन सकती हैं। आज हम आपको एक्ट्रेस आलिया भट्ट की ऑर्गेंजा साड़ी (Alia Bhatt latest Light Organza Saree) लुक के बारे में जानकारी दे रहे हैं। आप ऑनलाइन आसानी से लाइट वेट ऑर्गेंजा साड़ियों की वैराइटी चूज कर सकती हैं। 

आइवरी सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी ( Ivory-hued silk organza sari)

रेशम के पीले धागों की एम्ब्रॉयडरी से सजी आलिया भट्ट की सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी उन्हें रॉयल लुक दे रही है। साड़ी के बॉर्डर में कॉटन लेस वर्क साड़ी में एलिगेंट टच दे रहा है। ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी के साथ आलिया भट्ट ने पटरा वर्क का सीक्वेंन ब्लाउज कैरी किया है। टाई अप डिटेल वाले ब्लाउज में पर्ल की लटकन बेहद खूबसूरत लग रही है। आलिया भट्ट ने ऑर्गेंजा ड्रेप लुक को पूरा करने के लिए मेसी बन बनाया है। साथ ही फ्रेश फ्लावर्स से लुक को कम्प्लीट किया है। आप भी गर्मियों में आलिया भट्ट की तरह लाइट वेट सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी पहन खूबसूरत महारानी लुक पा सकती हैं।   

 फ्लोरल वर्क ऑर्गेंजा साड़ी (Organza Saree With Vibrant Floral Work)

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने स्पैरो, बनाना लीव्स से सजी येलो ऑर्गेंजा साड़ी संग लुक पूरा किया है। शीर एक्सपेंसिव साड़ी की कीमत 2 लाख से ज्यादा है। आप वेडिंग लुक के लिए इस तरह की फ्लोरल वर्क ऑर्गेंजा साड़ी कैरी कर सकती है। साड़ी के साथ स्लीवलेस डीप नेक या फिर स्वीटहार्टनेकलाइन ब्लाउज कैरी कर हॉट लुक दे सकती हैं। हेयरस्टाइल में आप डबल ब्रेंड्स को एक साथ जोड़कर गोल्डन रिबन से बांधकर एलिगेंट लुक क्रिएट करें।

चिली रेड ऑर्गेंजा साड़ी में आलिया भट्ट (chilly red organza saree )

अगर आप किसी पूजा फंक्शन को अटेंड करने जा रही हैं तो आलिया भट्ट की चिली रेड ऑर्गेंजा साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।साड़ी के गोल्डन रंग की स्ट्राइप्स दिख रही हैं और प्रिंटेड ब्लैक वर्क भी है। आलिया से साड़ी से मैच करता हुआ स्टेटमेंट झुमका वियर किया है। गर्मियों में ऑर्गेंजा साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप और ज्वेलरी संग आप लुक पूरा कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: एक नहीं, कई मौकों पर ज्वेलरी शेयर करती दिखीं ईशा और नीता अंबानी

PREV

Latest Stories

क्या आप रात में पेशाब करने के लिए कई बार उठते हैं? जानिए इसके 5 प्रमुख कारण और ठीक करने के उपाय
क्या आप रात में पेशाब करने के लिए कई बार उठते हैं? जानिए इसके 5 प्रमुख कारण और ठीक करने के उपाय
स्किन पर ग्लो, स्टाइल में निखार! पुरुषों के लिए बेहद आसान हैं ये 5 स्किनकेयर ट्रिक्स
क्या आप जानते हैं? ये 6 आदतें बिना जिम जाए 30 दिन में आपकी बॉडी से फैट गायब कर सकती हैं!