
लाइफ़स्टाइल। गर्मियों में लुक को खूबसूरत दिखाने के लिए कई जतन करने पड़ते हैं। फैट के कारण कर्वी गर्ल्स सूट फैशनेबल आउटफिट पहनने से डरती हैं कि कहीं उनका मोटापा न दिखे। आप एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के लेटेस्ट सूट डिजाइंस पहन खुद को फिट दिखा सकती हैं। जानते हैं स्वरा भास्कर के लेटेस्ट सूट के बारे में।
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने प्रिंटेड स्ट्रेट सिल्क सूट के साथ मैचिंग पैंट पहनी है। चुंकि सूट लूज है तो स्वरा का फिगर कमाल का लग रहा है।लूज सूट की स्लीव्स एल्बो लेंथ हैं। लुक को पूरा करने के लिए स्वरा ने बीड्स मल्टीकर नेकलेस कैरी किया है। आप भी इस तरह के सूट टेलर से आसानी से सिलवा सकती हें।
साटन फैब्रिक में बना मजेंटा एम्ब्रॉयडरी सूट स्ट्रेट सूट है। ऐसे सूट के साथ पैंट लुक फैबुलस अपीयरेंस दे रहा है। सूट के साथ मैटल चोकर और ब्रेसलेट मैच हो रहा है। स्वरा ने सूट के साथ लॉन्ग प्रिंटेड कोट भी कैरी किया है। आप भी लुक को इनहेंस करने के लिए सूट के साथ दुपट्टा न डालकर लॉन्ग कोट ट्राई कर सकती हैं।
कर्वी गर्ल फिगर फ्लॉंन्ट करने के लिए स्वरा भास्कर का येलो अनारकली सूट रिक्रिएट करवा सकती हैं। अनारकली सूट की जान उसका डीप नेकलाइन है। फुल स्लीव्स अनारकली की फ्लोर लेंथ कर्वी फिगर छुपाने के साथ ही हाइट भी लंबी दिखाता है। सूट में सिल्वर जरी वर्क दिख रहा है। आप इससे मैच खाते हुए स्टेटमेंट ईयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: वार्डरोब में रखें ब्लाउज के 8 डिजाइन, हर मौके में दिखेंगी एकदम बिंदास