mynation_hindi

खुद के बालों की Wig पहनी कैंसर पेशेंट Hina Khan ने, ये एक्सपेरिमेंट वाकई है खास

Bhawana tripathi |  
Published : Aug 14, 2024, 05:48 PM ISTUpdated : Aug 14, 2024, 05:57 PM IST
खुद के बालों की Wig पहनी कैंसर पेशेंट Hina Khan ने, ये एक्सपेरिमेंट वाकई है खास

सार

एक्ट्रेस हिना खान ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने ही बालों से तैयार की हुई विग पहनती दिख रही हैं। हिना अपने फैंस से ऐसी ही विग तैयार करवाने की सलाह भी दे रही हैं।

लाइफ़स्टाइल डेस्क: एक्ट्रेस हिना खान कैंसर का ट्रीटमेंट ले रही है। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया में वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपने बाल को हटाते हुए दिखी थीं। हिना ने अब एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कस्टमाइज विग पहने दिख रही हैं। खास बात ये है कि इस विग को हिना खान ने अपने ही बालों से तैयार कराया है।

हिना खान: खुद के बालों की विग पहनना देता है सुकून

हिना लिखती है कि जब मुझे पता चला था कि मेरे बाल झड़ जाएंगे तो मैंने उन्हें अपने हिसाब से कटवाने का फैसला किया था। हिना के अनुसार ये वाकई मेरे लिए बहुत ही चुनौती पूर्ण था। हिना खान अपने ही बालों की विग पहनकर बहुत ही गर्व महसूस कर रही हैं।

हिना खान का कैंसर पेशेंट्स को खूबसूरत संदेश

हिना खान लिखती है कि मैं उन सभी कैंसर पेशेंट महिलाओं को कहना चाहती हूं कि आप अपने बालों की विग पहनें। ऐसा करके आप अच्छा महसूस करेंगी और साथ ही  बहुत सुकून मिलेगा। हिना का मानना है कि अपने बालों की विग बनाकर पहनने से बालों को खोना का दुख गायब सा लगता है। साथ ही एक अलग जुड़ाव भी महसूस होता है। 

कैसे तैयार कराएं खुद के बालों की विग?

आप खुद के बालों की विग घर में तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन टूल और कैप मंगाना पड़ेगा। आप अमेजॉन से लेकर विभिन्न वेबसाइट में विग बनाने के लिए स्ट्रेची फैब्रिक कपड़े से लेकर कैप तक  मंगा सकते हैं। आप लेस कैप या फिर डोम कैप, सिर का मेजरमेंट, निडल और थ्रेड,कैनवास मैनिक्विन हैड की मदद से सस्ते में घर में विग तैयार कर सकते हैं।

अगर आप घर में अपने बालों की विग नहीं बनना चाहते हैं तो कुछ वेबसाइट इसमें आपकी मदद करेंगी। आप वेबसाइट की मदद से विग तैयार करवा सकते हैं। अगर आप ह्युमन हेयर विग खरीदती हैं तो आपको 60,000 से ज्यादा तक का खर्चा उठाना पड़ सकता है। खर्च की सीमा बालों की लेंथ पर निर्भर करती है। 

और पढ़ें: कभी क्रेन से निकाला जाता था इस इंसान को घर से बाहर, अब किया 542 KG weight loss

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या आप रात में पेशाब करने के लिए कई बार उठते हैं? जानिए इसके 5 प्रमुख कारण और ठीक करने के उपाय
स्किन पर ग्लो, स्टाइल में निखार! पुरुषों के लिए बेहद आसान हैं ये 5 स्किनकेयर ट्रिक्स