हेल्थ डेस्क: आपने मोटापे की बहुत-सी सच्ची कहानियां सुनी होंगी लेकिन शायद ही कभी 610 किलो के इंसान के बारे में सुना हो। हैरानी तब होती है जब ये पता चलता है कि अब उस व्यक्ति ने 543 किलो वजन कम कर लिया है। जी हां!  खालिद बिन मोहसिन शारी दुनिया के मोटे इंसानों में शामिल थें। करीब 3 साल से बिस्तर से न उठ पाने वाले खालिद बिन को घर से बाहर निकालने के लिए क्रेन की जरूरत पड़ती थी। साउदी अरब के किंग ने मोहसिन शारी की वेट लॉस जर्नी में बहुत मदद की। जानते हैं कैसे खालिद ने इतना सारा वजन कम किया। 

गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी ने किया आधा वजन कम

खालिद बिन मोहसिन शारी के शरीर का आधा वजन यानी 305 किलो वजन गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी, हेल्दी डायट, एक्सरसाइज की मदद से कम किया। साथ ही वेट लॉस के लिए फिजियोथेरिपी का इस्तेमाल भी किया गया। वेट लॉस सर्जरी के बाद खालिद बिन मोहसिन शारी के शरीर से काफी मात्रा में एक्स्ट्रा फैट भी हटाया गया।

610 किलो से वजन हो गया 63 किलो

आपको सुनकर भरोसा नहीं होगा लेकिन दुनिया के मोटे व्यक्ति खालिद बिन मोहसिन शारी अब 63 किलो के हो चुके हैं। काफी मेहनत के बाद  543 किलो वजन कम कर मोहसिन खुद को बहुत हल्का महसूस कर रहे हैं। 

क्या होती है गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी?

गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी की मदद से पेट के साइज को कम किया जाता है जिससे मोटापे में कमी आती है। गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी की मदद से डाइजेस्टिव सिस्टम को पूरी तरीके से बदल दिया जाता है। जो भी व्यक्ति यह सर्जरी लेता है उसे अपनी लाइफस्टाइल पर बहुत ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पड़ती है। सर्जरी की मदद से मेटाबॉलिज्म सिस्टम में परमानेंट बदलाव होता है और साथ ही भूख भी नियंत्रित होती है। व्यक्ति को ब्लड में ज्यादा शुगर और ब्लड प्रेशर का खतरा भी कम हो जाता है। 

और पढ़ें: ऐसा खाना खाकर सुनिधि चौहान ने घटाया वजन, इस सफेद चीज से किया परहेज