Dengue fever cases: यूएस के फ्लोरिडा कीज में तेजी से डेंगू के केस बढ़ने की खबर है। अब तक अमेरिका में 2 हजार से ज्यादा मामलें डेंगू के आ चुके हैं जिसके कारण सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल लगाया गया।
हेल्थ डेस्क: बारिश का मौसम आते ही बीमारियों का आना शुरू हो जाता है। कोल्ड से लेकर डेंगू तक का प्रकोप मानसून सीजन में रहता है। मच्छर से फैलने वाले रोग डेंगू के केस इन दिनों भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूएस में भी डेंगू के कारण आपातकाल घोषित किया गया। कुछ बातों का ध्यान रख डेंगू वायरस के खतरे से खुद को बचाया जा सकता है।
अमेरिका में हजारों में पहुंचे डेंगू केस
अमेरिका में डेंगू वायरस तेजी से फैल रहा है। अब तक अमेरिका में करीब 2,241 केस डेंगू के आ चुके हैं। वहीं फ्लोरिडा में डेंगू बुखार फैलने के कारण चेतावनी जारी कर दी गई है। एडीज मच्छर से फैलने वाला डेंगू तब अधिक खतरनाक हो जाता है जब सही ट्रीटमेंट नहीं मिलता है। प्यूर्टो में सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल भी घोषित किया गया था।
डेंगू वायरस से करें ऐसे बचाव
सिर्फ अमेरिका में नहीं बल्कि भारत में भी मानसून के साथ ही डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। अब तक बेंगलूरू में 286 केस डेंगू के आ चुके हैं। जब एडीज मच्छर काटता है तो बुखार आसानी से नहीं जाता है। व्यक्ति को लगातार बुखार बना रहता है जिसे हेमरेज फीवर भी कहते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलकर जांच और ट्रीटमेंट कराएं।
1.डेंगू से बचने के लिए आपको ऐसे स्थान की पहचान करनी होगी जहां मच्छर प्रजनन करते हैं। भरे या ठहरे पानी की जगह को तुरंत साफ करें।
2.घर से बाहर जब भी निकलें, फुल आस्तीन के कपड़े पहनें। ऐसा करने से मच्छरों से बचा जा सकता है।
3.घर में मच्छर से बचने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। आप खिड़कियों में जालियां लगवा कर बाहर से आने वाले मच्छरों को रोक सकते हैं।
4.मच्छरों को खत्म करने के लिए कीटनाशक दवा का इस्तेमाल करें। एडीज मच्छर सुबह और शाम को ज्यादा सक्रिय रहते हैं तो कोशिश करें कि ऐसे समय में घर से बाहर न निकलें।
और पढ़ें: Study: बस रोजाना करें ये बेहद आसान काम, झट से दूर हो जाएगा Lower Back Pain