Unknown 'Disease X' Pandemic: कोरोना महामारी जब दुनिया में फैलने वाली थी तो किसी को कानों कान खबर नहीं थी। अब ऐसी ही एक महामारी के बारे में बात चल रही है जिसको 'Disease X' नाम दिया गया है। WHO इस अज्ञात महामारी के बारे में चेतावना दे चुका है।
हेल्थ। World Health Organization (WHO) ने Disease X नाम से एक महामारी के बारे में जानकारी दी है जो करोड़ों लोगों की जान ले सकता है। इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में हेल्थ ट्रेस्ट के संस्थापक और निदेशक रामानन लक्ष्मीनारायण ने हाल ही में भविष्य में आने वाली इस बीमारी के बारे में बात की। अभी इस बीमारी को लेकर पूर्वअनुमान लगाए जा रहे हैं। पिछले बीस सालों में केवल कोरोना वायरस के कारण SARS, MERS और कोविड-19 जैसी महामारी का लोग सामना कर चुके हैं। ऐसे में वैज्ञानिक अनुमान लगा रहे हैं कि इंफेक्शन को खत्म करने वाली दवाओं के प्रतिरोधजनक भी पैदा हो चुके हैं जो धीरे-धीरे दुनिया में बैक्टीरिया के रूप में फैल रहे हैं।
कितनी भयानक हो सकती है Disease X महामारी
रामानन लक्ष्मीनारायण ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि Disease X कवक बैक्टीकरिया का अटैक हो सकता है। चूंकि हमारे शरीर में इस बीमारी के खिलाफ अब तक कोई टीके नहीं लगे हैं तो इससे सभी लोगों को खतरा है। ऐसा माना जा रहा है कि Disease X कोरोना महामारी से 7 गुना ज्यादा घातक होगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि आने वाले समय में जो महामारी करोड़ों लोगों को बीमार करेंगी, उसकी दवाएं भी हमारे पास अभी नहीं हैं।
बर्ड फ्लू (Bird Flu) का बड़ गया है खतरा
H5N1 फ्लू या फिर एवियन इन्फ्लूएंजा के मामले फिलहाल तेजी से बढ़ रहे हैं। अमेरिका में एक व्यक्ति Bird Flu के लक्षण देखने को मिले। ये वायरस न सिर्फ इंसान बल्कि बिल्ली, गाय और स्तनधारियों में भी फैल रहा है। Bird Flu को कोरोना से 100 गुना बदतर माना गया है।
ये भी पढ़ें:Covid से भयंकर तबाही मचाएगा Bird Flu ! डेली यूज होने वाली इन चीजों से फैल सकती है बीमारी...