रमजान में फास्ट के दौरान खुद को एक्टिव रखने के लिए करें ये एक्सरसाइज, दिनभर फील होगा एनर्जेटिक

By Bhawana tripathiFirst Published Mar 18, 2024, 8:36 AM IST
Highlights

फास्ट या उपवास करने से शरीर को हल्की थकावट के साथ ही कमजोरी का एहसास होता है। अगर फास्ट के दौरान कुछ एक्सरसाइज (Exercises during fast) की जाएं तो शरीर दिनभर एक्टिव फील करता है। 

Exercises during fast: रमजान के दौरान लंबे समय तक फास्ट रखना पड़ता है। ऐसे में शरीर में थकावट होना या फिर कमजोरी महसूस हो सकती है। दिनभर खुद को एक्टिव बनाए रखने के लिए रोजाना हल्की एक्सरसाइज से दिन की शुरुआत की जा सकती है। रोजाना हल्के वर्कवाउट बॉडी को एक्टिव बनाएं रखमने का काम करते हैं। आइए जानते हैं कि फास्ट के दौरान कौन-सी एक्सरसाइज की जा सकती हैं। 

  • स्ट्रेचिंग से करें शुरुआत

अगर आपने कभी भी एक्सरसाइज नहीं की है तो हाई इंटेंसिटी की एक्सरसाइज करने से बचना चाहिए। आप योगा और स्ट्रेचिंग से दिन की शुरुआत कर सकते हैं। कुछ योगा पोज जैसे कि चाइल्ड पोज, कैट-काउ स्ट्रेच आदि से दिनकी शुरुआत करें। 

  • रोजाना करें थोड़ा वॉक

चूंकि फास्ट के दिनों में शरीर में एनर्जी लेवल कम महसूस होता है तो बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन रोजान 15 से 20 मिनट वॉक जरूर करें। मेटाबॉलिज्म रेट को बढ़ाने और मूड को इम्प्रूव करने के लिए रोजाना वॉक जरूर करें।

  • स्वीमिंग या वॉटर एक्टिविटी 

अगर आप रोजाना स्वीमिंग करते हैं तो फास्ट के दिनों में स्वीमिंग या वॉटर एक्टिविटी करना न छोड़ें। ये एक लो इम्पेक्ट एक्सरसाइज है जो शरीर को एक्टिव बनाएं रखने में मदद करती है। आपको फास्ट के दिनों में क ोई भी एक्सरसाइज ज्यादा देर तक नहीं करनी चाहिए। 

  • फास्ट के दिनों में करें मेडिटेशन

मेडिटेशन की प्रैक्टिस न सिर्फ मेंटल हेल्थ को अच्छा बनाती है बल्कि शरीर एनर्जेटिक भी फील करने लगता है। मेडिटेशन के दौरान डीप ब्रीथिंग एक्सरसाइज, रिलेक्सेशन सेशन जरूर करें। ऐसा करने से स्ट्रेस कम होगा और साथ ही इनर पीस या आंतरिक शांति भी महसूस होगी। 

  • फास्ट में न शुरू करें नई एक्सरसाइज

​​​​​​​फास्ट के दिनों में कोई भी नई एक्सरसाइज न शुरू करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो शरीर को अधिक थकावट महसूस होगी। रोजाना वॉक या लो इंटेंसिटी की एक्सरसाइज फास्ट के दिनों में सबसे अच्छी मानी जाती है।

ये भी पढ़ें:रमजान में मोहम्मद अली रोड की ये डिश मूंह में ला देंगी पानी, ......
 

click me!