Good Friday पर तीन दिन की छुट्टी, वीकेंड पर Explore करें ये जगह

By Anshika TiwariFirst Published Mar 28, 2024, 6:24 PM IST
Highlights

Good Friday 2024: 29 मार्च को इस बार गुड फ्राइडे पड़ रहा है। ज्यातार ऑफिस में इस दिन छुट्टी रहती हैं। ऐसे में अगर आपका भी ऑफ है तो तीन दिन की छुट्टी में क्यों न अच्छी जगह को एक्सप्लोर किया जाए। 

Good Friday 2024 Holiday: इस साल 29 फरवरी को गुड फ्राइडे (good friday) मनाया जाएगा। यह दिन ईसाई धर्म में बेहद खास होता है। प्रभु यीशु के बलिदान और अहिंसा की याद में लोग इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं।‌ जाहिर सी बात है गुड फ्राइडे शुक्रवार को ही पड़ेगा और इस दिन सार्वजनिक अवकाश रहता है। ऐसे में आपके पास तीन दिन का हॉलीडे है और अगर आप कहीं घूमना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा मौका है सफर में कई बार ऐसी सुंदर जगह है आती है जिन्हें हम पहचान में थोड़ी देर कर देते हैं लेकिन आज हम उन चार जगह के बारे में बताएंगे जहां तीन दिन के अंदर अच्छे से एक्सप्लोर किया जा सकते हैं और उन्हें घूमने के लिए लॉन्ग वीकेंड की जरूरत भी नहीं पड़ती तो चलिए जानते हैं उन जगहों के बारे में।

जयपुर (Jaipur) 

लिस्ट में पहला नाम जयपुर का‌ है।‌ फैमिली के साथ जाएं या फिर दोस्तों के साथ राजस्थान की राजधानी जयपुर तीन दिन में घूमी जा सकती है यहां पर आप कई सारे ऐतिहासिक किलों महल देख सकते हैं इसके अलावा शॉपिंग के लिए हाथ से भी यह शहर काफी प्रसिद्ध है अगर आप जयपुर जाने की प्लानिंग करते हैं तो यहां का स्ट्रीट फूड खाना ना भूले।

मुनस्यारी (Munsyari)

उत्तराखंड में स्थित एक छोटा सा गांव मुनस्यारी भी तीन दिन के अंदर घूम जा सकता है आप यहां पर ट्रैकिंग और स्काईंग का मजा उठा सकते हैं। शहर से दूर शांत जगह पर वक्त बिताने के लिए यह जगह बेस्ट है।

मरारी बीच (Marari beach)

अगर पहाड़ों पर नहीं जाना चाहते हैं तो बीच डेस्टिनेशंस चुन सकते हैं गोवा और गोकर्णां तो सब जाते हैं आप केरल के मरारी बीच को तीन दिन में कर कवर कर सकते हैं वीकेंड के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है। यहां पर आप कई तरह के सी फूड्स और स्थानीय व्यंजनों को भी चख सकते हैं।

गावली देव वॉटरफल (Gavli dev waterfall) 

भीड़भाड़ वाली जगह पर नहीं जाना चाहते हैं तो आप नवी मुंबई स्थित गवली देव वॉटरफॉल देख सकते हैं। यहां पर प्राकृतिक नजारों के साथ बर्ड वाचिंग का मजा उठाने कई बात ही अलग है इतना ही नहीं अगर यहां जाते हैं तो वॉटरफॉल देखने के लिए आपको लगभग 20 से 25 मिनट का ट्रैक करना पड़ेगा ऐसे में आपको ट्रैकिंग का एक्सपीरियंस भी हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2024: बन जाएंगे बिगड़े काम,नवरात्रि पर करें मां दुर्गा के 5 मंदिरों के दर्शन

tags
click me!