क्या घरेलू छिपकली जहरीली होती है या सिर्फ एक अफवाह? जानें अगर छिपकली काट ले तो क्या करें और कैसे बचें। घरेलू छिपकलियाँ सामान्यत: जहरीली नहीं होतीं, परंतु उनके काटने पर सावधानी बरतना जरूरी है।
हेल्थ डेस्क: आमतौर पर घरों में पाई जाने वाली छिपकलियां मनुष्यों के लिए खतरा नहीं होती। ज्यादातर घरेलू छिपकलियों में जहर जैसे पदार्थ नहीं पाए जाते हैं। जैसे—गेको या एनोल्स। बल्कि यह घरों में पाए जाने वाले कीटों को खा जाती है। पर यदि उन्हें उकसाया जाए तो वह परेशानी पैदा कर सकती है। अक्सर रिएक्शन देने के बजाए छिपने की कोशिश करती हैं। कुछ तरह की छिपकलियां अपनी सुरक्षा के लिए रक्षात्मक उपाय करती हैं। ऐसा दुर्लभ मामलों में ही देखने को मिलता है। ह्यूमन के लिए इन्हें डेंजर नहीं माना जाता।
क्या घरेलू छिपकलियाँ जहरीली होती हैं?
ज्यादातर लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या घरेलू छिपकलियां जहरीली होती हैं? तो हम आपको बता दें कि नहीं, घरेलू छिपकलियाँ जहरीली नहीं होतीं। आम आम घरेलू छिपकलियां ह्यूमन और एनिमल के लिए नुकसानदायक नहीं होती हैं, क्योंकि वह जहरीली नहीं होती, हालांकि यदि उनका संपर्क मनुष्य शरीर से हो जाए तो छिपकलियों के शरीर पर पलने वाले बैक्टीरिया और परजीवी से सेहत को खतरा हो सकता है। इसलिए ऐसी स्थिति में किसी भी रिस्क से बचने के लिए सफाई बहुत ही जरूरी है। घरेलू छिपकलियों में जहर के मामले बहुत दुर्लभ हैं।
वैज्ञानिक प्रमाण क्या कहते हैं?
घरेलू छिपकलियों से जहर फैलने के संबंध में वैज्ञानिक प्रमाण सीमित हैं, हालांकि कभी-कभी इस मामले में कुछ रिपोर्ट आती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ छिपकलियों के बीच जहर बनने का नेचर बदलता रहता है, भले ही वह एक ही प्रजाति की हों। यही उनकी जहर के प्रभाव को मापने की कोशिश को कठिन बनाता है। कुछ छिपकलियों की प्रजातियों की लार या त्वचा के स्राव में संभावित जहरीले तत्वों की पहचान की गई है, पर मनुष्यों पर उनका प्रभाव अच्छी तरह से नहीं समझा जा सका है। उनके रहने की जगह, भोजन का भी उनके जहर के स्वभाव पर असर पड़ता है।
छिपकली के काटने पर क्या होता है?
घरेलू छिपकली के काटने पर क्या करें?