वेस्टर्न रेलवे ने छठ पूजा 2024 के लिए 18 स्पेशल ट्रेनों के संचालन को बढ़ाया। बिहार के यात्रियों के लिए छठ और दिवाली तक विशेष ट्रेनों की सूची देखें और यात्रा के लिए बुकिंग की जानकारी प्राप्त करें।
Chhath Puja Special Train: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है! वेस्टर्न रेलवे ने त्योहारी सीजन, खासकर दिवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए 18 स्पेशल ट्रेनों के संचालन को बढ़ाने का फैसला किया है। इस पहल का उद्देश्य यात्रियों की भीड़ को कम करना और सभी को कन्फर्म सीटें उपलब्ध कराना है, ताकि बिहार जाने वाले लोगों को घर जाने की चिंता न करनी पड़े।
वेस्टर्न रेलवे कब से शुरू करेगा इन ट्रेनों का संचालन? इस साल दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और 1 नवंबर तक चलेगा। इसी के मद्देनजर वेस्टर्न रेलवे ने विशेष ट्रेनों के संचालन को दिसंबर 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है, ताकि छठ पूजा तक लोग आराम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। यहां पर वेस्टर्न रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनों की लिस्ट दी गई है, जो बिहार के विभिन्न स्थानों के लिए संचालित होंगी।
छह पूजा पर चलने वाली 18 स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
1. अहमदाबाद – पटना स्पेशल (ट्रेन संख्या 09443): 29 दिसंबर 2024 तक
2. पटना – अहमदाबाद स्पेशल (ट्रेन संख्या 09444): 31 दिसंबर 2024 तक
3. डॉ. अंबेडकर नगर – पटना स्पेशल (ट्रेन संख्या 09343): 26 दिसंबर 2024 तक
4. पटना – डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल (ट्रेन संख्या 09344): 27 दिसंबर 2024 तक
5. उधना – छपरा अनारक्षित स्पेशल (ट्रेन संख्या 09041): 29 दिसंबर 2024 तक
6. छपरा – उधना अनारक्षित स्पेशल (ट्रेन संख्या 09042): 30 दिसंबर 2024 तक
7. मुंबई सेंट्रल – बरौनी स्पेशल (ट्रेन संख्या 09145): 11 नवंबर 2024 तक
8. बरौनी – मुंबई सेंट्रल स्पेशल (ट्रेन संख्या 09146): 14 नवंबर 2024 तक
9. उधना-पटना स्पेशल (ट्रेन संख्या 09045): 27 दिसंबर 2024 तक
10. पटना-उधना स्पेशल (ट्रेन संख्या 09046): 28 दिसंबर 2024 तक
11. वलसाड-दानापुर स्पेशल (ट्रेन संख्या 09025): 30 दिसंबर 2024 तक
12. दानापुर-वलसाड स्पेशल (ट्रेन संख्या 09026): 31 दिसंबर 2024 तक
13. अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल (ट्रेन संख्या 09417): 30 दिसंबर 2024 तक
14. दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल (ट्रेन संख्या 09418): 31 दिसंबर 2024 तक
15. राजकोट-बरौनी स्पेशल (ट्रेन संख्या 09569): 27 दिसंबर 2024 तक
16. बरौनी-राजकोट स्पेशल (ट्रेन संख्या 09570): 29 दिसंबर 2024 तक
17. साबरमती-पटना स्पेशल (ट्रेन संख्या 09405): 31 दिसंबर 2024 तक
18. पटना-साबरमती स्पेशल (ट्रेन संख्या 09406): 2 जनवरी 2025 तक
कब से शुरू है बुकिंग? इन ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू हो गई है और यात्री 20 अगस्त से ही PRS काउंटर और IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं। बिहार के लिए घर जाने वाले लोगों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है, ताकि वे समय पर और आराम से अपने परिवार के साथ त्योहार मना सकें।