BAPS Hindu Mandir: अबू धाबी में बने भव्य हिंदू मंदिर में जाना है तो जानिए कितना होगा खर्च?

By rohan salodkarFirst Published Feb 17, 2024, 10:45 AM IST
Highlights

अबू धाबी (Abu Dhabi) में बने भव्य मंदिर में दर्शन करने है तो आपको पहले प्लान कर लेना चाहिए। ट्रिप को ऑफ सीजन प्लान करेंगे तो कम खर्च में आप दुबई की सैर कर सकते हैं।

ट्रेवल डेस्क। हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्लामिक देश संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में BAPS स्वामीनारायण मंदिर का उद्घाटन किया था। ये अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर है। इस मंदिर को बनाने में करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं। 27 एकड़ में फैले मंदिर अबू मुरीखा जिले में बना है। 700 करोड़ की लागत से बने इस मंदिर की भव्यता का पता इस बात से लगाया जा सकता है कि ये हजारों साल बाद भी ऐसा ही दिखेगा। अगर आप भी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको इस ट्रिप में होने वाले खर्चें के बारे यहां जानकारी देने जा रहे हैं। 

 

अबू धाबी हिंदू मंदिर जाने के लिए ले सकते हैं पैकेज

UAE जाने की प्लानिंग के लिए पहले आपको वीजा अप्लाई करना होगा। इसमें आपको 15 दिन से ज्यादा का समय लग सकता है। इसके बाद फ्लाइट टिकट बुक कर लें। आप चाहे तो IRCTC की वेबसाइट में जाकर भी टूर पैकेज चेक कर सकते हैं। समय-समय पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म दुबई और अबू धाबी पैकेज लेकर आती है। पैकेज का खर्च 93,500 से लेकर 1 लाख पर पर्सन हो सकता है। पैकेज में आपको वीजा चार्ज देने की जरूरत नहीं पड़ती है। साथ ही थ्री स्टार होटल में रहने को भी मिलता है। 

ऑफ-पीक सीज़न में कर सकते हैं बुकिंग

देश-विदेश में कहीं पर भी घूमने जाना हो, अगर आप ऑफ सीजन में जाते हैं तो कम रुपए खर्च होंगे। आपको ऐसे ही सीजन में बुकिंग करनी चाहिए। अगर आप पैकेज नहीं लेना चाहते हैं तो कुछ सस्ती फ्लाइट्स जैसे कि इंडिगो, फ्लाई दुबई आदि का चयन भी कर सकते हैं। अबू धाबी हिंदू मंदिर के साथ ही आप बुर्ज खलीफा, डेजर्ट सफारी, दुबई मॉल, बुर्ज अल अरब,मिरेकल गार्डेन, फाउंटेन आदि घूम सकते हैं। पहले से होटल की बुकिंग जरूर कर लें। इसमें आपको ₹4000 या अधिक का खर्च आ सकता है।

ये भी पढ़ें: Kerala Trip: इन 5 जगहों को घूमे बिना अधूरी रह जाएगी ट्रिप,जरूर करें विजिट...

click me!