mynation_hindi

अब महंगे गिफ्ट्स नहीं इन तरीकों से करें पार्टनर को इंप्रेस

Anshika Tiwari |  
Published : Aug 06, 2023, 10:00 AM IST
अब महंगे गिफ्ट्स नहीं इन तरीकों से करें पार्टनर को इंप्रेस

सार

हर वक्त पार्टनर को एक्सपेंसिव गिप्ट दें ये जरुरी नहीं। आप छोटी-छोटी चीजों से पार्टनर को खुश कर सकते हैं।   


लाइफस्टाइल डेस्क। वैसे तो अपने पार्टनर को सरप्राइस देने का कोई दिन नहीं होता। पर बहुत से कपल्स ऐसे होते हैं जो बिजी रहने के चलते साथ में टाइम स्पेंड नहीं कर पाते। ऐसे में आप अपने गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड को सरप्राइज दे सकते हैं। हर वक्त जरुरी नहीं है की कि आप पार्टनर को कोई एक्सपेंसिव गिफ्ट ही दें। प्यार एक अलग तरह की फिलिंग होती है। अगर अपने सोलमेट के लिए दिल से कुछ भी करेंगे तो वे इंप्रेस हो ही जाएंगे। आज हम आपको बताने वाले हैं पार्टनर को इंप्रेस करने के आसान तरीके। 


इन तरीकों से पार्टनर को कर सकते हैं इंप्रेस 


1) लव-लेटर लिखें

सुनने में थोड़ा ओल्ड है लेकिन मोबाइल और सोशल मीडिया के जमानें में लव-लेटर लिखने का मजा ही कुछ और है। आप अपने पार्टनर को अक्सर मेसेज भेजकर फीलिंग्स जाहिर करते होंगे। लेकिन थोड़ी सी मेहनत तो आप अपने पार्टनर के लिए कर ही सकते हैं। लव लेटर लिखें तो बताएं की आपका पार्टनर इतना खास क्यो हैं? उनके साथ होने पर आप क्या फील करते हैं और दूर जाने के गम को भी बताना ना भूलें। यकीन मानिए ये लव-लेटर आपके पार्टनर को काफी पसंद आएगा।  
 

2) पार्टनर की फेवरेट चीजें प्लान करें 

आपके पार्टनर को जिन चीजों से खुशी मिलती हैं, उन चीजों को प्ला करें। जैसे उन्हें डांस का शौक है या फिर घूमने का तो थोड़ा सा वक्त निकाल लें। अगर म्यूजिक सुनने का शोक है तो साथ में बैठक म्यूजिक सुनें। घर पर ही मूवी डेट मनाएं या फिर आपके पार्टनर को जो अच्छा लगे वो आप कर सकते हैं। इससे आपके इफर्ट्स आपके पार्टनर को दिखेंगे और वे भी आपकी फिलिंग्स की कद्र करेंगे और रिश्ते की खूबसूरती बनी रहेगी। 

 

3) एक साथ टाइम करें स्पेंड 


पार्टनर को टाइम देने से आपका पार्टनर भी खुश हो जाएगा। काम और लाइफ की भागदौड़ में हम चाहकर भी रिलेशनशिप को ज्यादा टाइम नहीं देते पाते इसलिए जरुरी है कि रिलेशनशिप का चार्म बनाए रखने के लिए एक दूसरे से मिलते रहें। तो देखा आपने, आपकी ये कोशिशें आपके पार्टनर का दिन बना सकती हैं वो भी बिना किसी एक्सपेंसिव खर्चे के। तो एक बार इसे ट्राई जरुर करिएगा। 


 

PREV

Recommended Stories

क्या आप रात में पेशाब करने के लिए कई बार उठते हैं? जानिए इसके 5 प्रमुख कारण और ठीक करने के उपाय
क्या आप रात में पेशाब करने के लिए कई बार उठते हैं? जानिए इसके 5 प्रमुख कारण और ठीक करने के उपाय
स्किन पर ग्लो, स्टाइल में निखार! पुरुषों के लिए बेहद आसान हैं ये 5 स्किनकेयर ट्रिक्स
स्किन पर ग्लो, स्टाइल में निखार! पुरुषों के लिए बेहद आसान हैं ये 5 स्किनकेयर ट्रिक्स