डायबिटीज के घावों का तेजी से इलाज करेगा आईआईटी बीएचयू का जादुई जेल। जानिए, कैसे एलोवेरा, प्रोटीन, और नैनो मटेरियल से बना यह हाइड्रो जेल पुराने घावों को 2 सप्ताह में ठीक करता है।
लखनऊ। अक्सर डायबिटीज से पीड़ित लोगों के पैर के चोट या घाव जल्द ठीक नहीं होते हैं। आईआईटी बीएचयू के फिजिक्स विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर ने ऐसा जादुई जेल तैयार किया है, जो पुराने घावों को भी बहुत तेजी से ठीक करता है। उन्होंने वैज्ञानिक डॉ. अवनीश सिंह परमार के साथ मिलकर एलोवेरा के मिश्रण से यह मेडिसिन बनाई है। जिसमे खास प्रोटीन बोवाइन सीरम एल्ब्यूमिन, हायलूरॉनिक एसिड का भी यूज किया गया है।
खास किस्म के प्रोटीन, हाइब्रिड नैनो मटेरियल और एलोवेरा से बना
उनका दावा है कि खास किस्म के प्रोटीन ओर हाइब्रिड नैनो मटेरियल को एलोवेरा के साथ मिलाकर बना हाइड्रो जेल चमत्कारी है। यह महज 2 सप्ताह में ही शुगर पेशेंट के घाव को सही करने की क्षमता रखता है। आपको बता दे कि इस औषधि में यूज की गई हायलूरॉनिक एसिड का यूज स्किन को मुलायम बनाने में किया जाता है।
लंदन की रॉयल सोसाइटी आफ केमिस्ट्री भी दे चुकी है मान्यता
इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज बीएचयू में इसका सफल ट्रायल हो चुका है। उसके बाद उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, लखनऊ ने इस हाइड्रो जेल को मान्यता दी है। लंदन की रॉयल सोसाइटी आफ केमिस्ट्री भी इस जेल को मान्यता दे चुका है और अपने जर्नल में इसे पब्लिश भी किया है।
कैसे काम करता है जेल?
दरअसल, इस हाडइ्रो जेल से पर्सनाइज्ड ड्रेसिंग की जाती है। उसमें 3-डी बायोप्रिंटिंग टेक्नोलॉजी का यूज किया जाता है। मेडिसिन में मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटीआक्सीडेंट गुण काम करता है। जिसकी वजह से कोलेजन का जमाव बढ़ता है। घाव के आसपास ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। इसकी वजह से शुगर पेशेंट का पुराना से पुराना घाव भी तेजी से ठीक होता है। आपको बता दें कि कोलेजन एक खास तरह के प्रोटीन को कहा जाता है। यह स्किन, मसल्स और बोन्स के डेवलपमेंट में हेल्प करता है।
ये भी पढें-Smartphone यूज करने की एक गलती से बढ़ रहा है ब्रेन कैंसर का खतरा, चेक करें अभी...