mynation_hindi

गर्मियों में लगेंगी बार्बी डॉल जैसी खूबसूरत, ट्राई करें Janhvi Kapoor के Summer Outfits

Bhawana tripathi |  
Published : May 25, 2024, 01:41 PM ISTUpdated : May 25, 2024, 01:50 PM IST
गर्मियों में लगेंगी बार्बी डॉल जैसी खूबसूरत, ट्राई करें Janhvi Kapoor के Summer Outfits

सार

Janhvi Kapoor latest summer outfits dress: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों फिल्म मिस्ट एंड मिसेज माही के प्रमोशन में बिजी हैं। भीषण गर्मी में जाह्नवी का summer Dress लुक वाकई कूल लग रहा है। जानते हैं जाह्नवी कपूर के गर्मियों के लेटेस्ट ड्रेस के बारे में। 

Janhvi Kapoor latest summer Dress: भीषण गर्मी में अगर आरामदायक और स्टाइलिश कपड़े मिल जाएं तो कूल फील होने लगता है। एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की वार्डरोब में समर आउटफिट्स के एक से बढ़कर एक कलेक्शन हैं। जाह्नवी से आप इंस्पिरेशन लेकर गर्मियों में भी स्टाइलिश दिख सकती हैं। 

 

1. कटआउट मैक्सी ड्रेस (Cut-out Maxi Dress) 

हैंड पेंटेड आइकोनोग्राम से सजी जाह्नवी कपूर की कटआउट ड्रेस गर्मियों के लिए बेस्ट ऑप्सन है। वाइब्रेंट पॉलीस्टर और साटन से तैयार ड्रेस में कई रंग शामिल हैं। गर्मियों में इस तरह के रंग वाइब्रेंट लुक देते हैं। ड्रेस के फ्रंट में knotted bandeau bodice लुक को सेक्सी बना रहा है। प्लीटेड ड्रेस में जाह्नवी कपूर जैसा कूल लुक आप भी पा सकती हैं। आप गर्मियों में जाह्नवी कपूर की कटआउट ड्रेस जरूर ट्राई करें। 

 

2.कोरसेट समर ड्रेस (Corset Summer Dress)

flowy बॉटम और स्कवाय नेकलाइन के साथ बॉटम डाउन ड्रेस देखने के एकदम डॉल वाला लुक दे रही है। जाह्नवी कपूर ने कोरसेट ड्रेस के साथ ऑरेंज क्रॉसबॉडी ट्रंक बैग भी कैरी किया है। आप भी गर्मियों में कोरसेट ड्रेस पहन राहतभरी सांस ले सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट और लाइट कलर के स्लीवलेस कोरसेट आपके लुक में चार चांद लगा देगा। 

 

3. कटआउट बॉडीकॉन ड्रेस (Cutout Bodycon dress)

अगर आप गर्मियों में पार्टीवियर लुक के लिए कुछ खास ढूढ़ रही हैं तो जाह्नवी कपूर का ग्रीन कटआउट बॉडीकॉन ड्रेस आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा। बॉडीकॉन ड्रेस में आपको स्लीवलेस या विद स्लीव कई ऑप्शन मिल जाएंगे। टोंड फिगर के साथ आप बॉडीकॉन ड्रेस पहन फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं। 

 

4. कॉलर मिनी ड्रेस (Collar Mini Dress)

फ्लेयर वाली कॉलर मिनी ड्रेस में जाह्नवी किसी बार्बी डॉल जैसी खूबसूरत दिख रही हैं। कॉलर ड्रेस में नीचे की ओर फ्लेयर है जो लुक को हॉट बना रहा है। आप ऐसी ड्रेस आसानी से 1000 रुपये के अंदर ऑनलाइन खरीद सकती हैं। 

ये भी पढ़ें:  बढ़ती उम्र चलेगी उल्टी चाल, जब पहनेंगी Avneet Kaur से 7 ट्रेंडी ब्लाउज
 

PREV

Latest Stories

क्या आप रात में पेशाब करने के लिए कई बार उठते हैं? जानिए इसके 5 प्रमुख कारण और ठीक करने के उपाय
क्या आप रात में पेशाब करने के लिए कई बार उठते हैं? जानिए इसके 5 प्रमुख कारण और ठीक करने के उपाय
स्किन पर ग्लो, स्टाइल में निखार! पुरुषों के लिए बेहद आसान हैं ये 5 स्किनकेयर ट्रिक्स
क्या आप जानते हैं? ये 6 आदतें बिना जिम जाए 30 दिन में आपकी बॉडी से फैट गायब कर सकती हैं!