Lifestyle

बढ़ती उम्र चलेगी उल्टी चाल, जब पहनेंगी Avneet Kaur से 7 ट्रेंडी ब्लाउज

Image credits: instagram

डीप वी नेक ब्लाउज

टोंड बॉडी या फिर कर्वी फिगर वाली गर्ल्स के ऊपर डीप वी नेक ब्लाउज खूब फबते हैं। आप ऐसे ब्लाउज को साड़ी के साथ भी पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

बैकलेस ब्लाउज

प्रिंटेड लहंगे के साथ अवनीत कौर ने बैकलेस हॉल्टरनेक ब्लाउज कैरी किया है। बैक में लटकन ब्लाउज और कानों में ड्रॉप ईयररिंग्स के क्या ही कहने। 

Image credits: instagram

येलो गोटा पट्टी ब्लाउज

चोली पैटर्न में बने इस पीले गोटा पट्टी ब्लाउज को आप चुनरी मैचिंग साड़ी के साथ पेयर कर खूबसूरत लग सकती हैं। प्लेन साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज खूबसूरत लगते हैं। 

Image credits: instagram

ट्यूब सीक्वेन ब्लाउज

अगर आपको लुक को एक्पोज करना है तो ट्यूब सीक्वेन ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। लहंगे या फिर साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज टीमअप करें। 

Image credits: instagram

हॉल्टर नेक ब्लाउज

शिफॉन साड़ी के साथ आप गर्मियों में हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन एलिगेंट लुक पा सकती हैं। अवनीत कौर के कानों में ड्रॉप ईयररिंग्स लुक में चार चांद लगा रहे हैं। 

Image credits: instagram

ब्रालेट एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज

सेक्सी लुक के लिए आप साड़ी या फिर लहंगे में ऐसे ब्रालेट पैटर्न के ब्लाउज स्टिच कर सकती हैं। आपको साड़ी की मैचिंग के ब्रालेट ब्लाउज ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram

डोरी पैटर्न सीक्वेन ब्लाउज

डोरी ब्लाउज का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। आप भी लुक को इनहेंस करने के लिए स्लीवलेस डोरी पैटर्न ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram

हजार करोड़ की नेटवर्थ,महंगा घर, कई बिजनेस, इतने अमीर हैं Karan Johar

बिना जमीन के स्वर्ग जैसी सुंदर है ये जगह, घूमने आए तो भूल जाएंगे घर

पीली चीज खाकर 43 में 23 की लगती हैं Shweta Tiwari, आप भी करें सेवन

नीता अंबानी करती हैं इस दूध का सेवन ! हजारों में हैं कीमत