कश्मीर की फ्लोटिंग मार्केट दुनिया में मशहूर है। श्रीनगर की डल झील में हर रोज सुबह 5:00 बजे से 9:00 बजे तक नाव में व्यापारी सब्जियां बेचते हैं और यह श्रीनगर की एक बड़ी सब्जी मंडी है जहां ग्राहक सब्जी खरीदने के लिए नाव से जाते हैं। इस सब्जी मंडी के चर्चे पूरी दुनिया में होते हैं।
ट्रेवल डेस्क। आमतौर पर सब्जी लेने के लिए आप किसी दुकान पर जाते होंगे या फिर सब्जी मंडी जाते होंगे। अगर कोई आपसे कहे कि आप किसी नदी या झील में जाकर सब्जी ले आओ तो हैरानी होगी ना। हमारे देश में एक ऐसी सब्जी मंडी है जो झील में लगती है और यहां सब्जियां नाव में बिकती है। खास बात यह है कि यहां हर तरह की सब्जियां मिलती है । यह सब्जी मंडी लगती है कश्मीर की डल झील में। चलिए जानते हैं इस खास सब्जी मंडी के बारे में।
डल झील में लगती है वेजिटेबल मार्किट
कश्मीर अपनी कुदरती खूबसूरती के लिए जाना जाता है जहां बर्फीले पहाड़, ऊंची चट्टानें, देवदार के पेड़, हरे मैदान और सुंदर-सुंदर झील देखने को मिलती है और इसी कश्मीर में डल झील में हर रोज़ लगती है सब्जी मंडी। यह सब्जी मंडी सुबह 5:00 बजे से लगना शुरू हो जाती है। मार्च से अक्टूबर तक का समय फ्लोटिंग वेजिटेबल मार्केट घूमने के लिए सबसे बेहतरीन वक्त होता है।
दुनिया भर से लोग आते हैं फ्लोटिंग सब्जी मंडी को देखने के लिए
कश्मीर की फ्लोटिंग मार्केट को देखने के लिए दुनिया भर के पर्यटक यहां आते हैं। इस सब्जी मंडी तक पहुंचने के लिए आपको नाव का सहारा लेना पड़ता है और इसके लिए आपको नाव वाले को 500 से ₹700 देने पड़ते हैं लेकिन यह कश्मीर की एक यूनिक मार्केट है इसलिए जो भी पर्यटक यहां घूमने आते हैं वह इस मार्केट को एक्सप्लोर जरूर करते हैं।
फ्लोटिंग मार्केट में थोक के भाव मिलती है सब्जी
स्थानीय लोगों की माने तो यह श्रीनगर की थोक की सब्जी मंडी है जो सुबह 5:00 बजे खुलता है और लगभग तीन घंटे तक खुली रहती है। इस सब्जी मंडी में आपको बासी सब्जियां नहीं मिलेंगी बल्कि हर रोज ताजी सब्जियां मिलेंगी। यहां ग्राहक और व्यापारी दोनों का साधन नाव होता है। एक नाव पर सब्जियां बेचता है और दूसरा नाव से जाता है सब्जियां खरीदने के लिए।
सब्जियों के अलावा भी फ्लोटिंग बाजार में बहुत कुछ मिलता है
इस फ्लोटिंग मार्केट में सिर्फ हरी भरी सब्जियां ही नहीं बल्कि किचन में इस्तेमाल होने वाले कई सामान मिलते हैं जैसे कि अंडा, मछली सब्जियों के मसाले मीट मसाले, गरम मसाले। यहां तक की ताजा फल भी मिलते हैं जिसमें तरबूज, खरबूज, खीरा, केला अनानास समेत कई अन्य फल शामिल है। तो जब भी आप कश्मीर की वेकेशन ट्रिप प्लान करें तो श्रीनगर की डल झील में सब्जियों की मार्केट को जरूर एक्सप्लोर करें। यकीन जानिए अपने टूर में आप अनोखी यादों को समेट कर घर वापस आएंगे।
ये भी पढ़ें
फ्लोटिंग हाउस का लेना है मजा तो पहुंच जाइए टिहरी, नहीं होगा 'मालदीव' जाने का अफसोस...