फ्लोटिंग हाउस का लेना है मजा तो पहुंच जाइए टिहरी, नहीं होगा 'मालदीव' जाने का अफसोस

By Kavish Aziz  |  First Published Jun 27, 2024, 12:44 PM IST

उत्तराखंड में मिनी मालदीव मौजूद है जहां पहुंचकर आपको कभी भी मालदीव जाने का अफसोस नहीं होगा।  यहां गंगा और भागीरथ नदी के बीच में फ्लोटिंग हाउस बने हुए हैं जिन्हें देखकर मालदीव की याद आ जाएगी।

ट्रेवल डेस्क। उत्तराखंड उत्तर भारत का सबसे ज्यादा बजट फ्रेंडली हिल स्टेशन कहा जाता है जहां एक्सप्लोर करने के लिए एक से बढ़कर एक शानदार और खूबसूरत जगह है। पैराग्लाइडिंग करना हो, ट्रैकिंग करना हो, वाटर स्पोर्ट्स करना हो या फिर रिवर राफ्टिंग, उत्तराखंड में सारे ऑप्शन मिलेंगे। लेकिन आज हम आपको उत्तराखंड के एक ऐसे इलाके के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पहुंचकर आपको मालदीव का मजा आने लगेगा। यह जगह है टिहरी। चलिए जानते हैं वेकेशन एक्सप्लोर करने के लिए टिहरी (Places To Explore in Tehri)में क्या कुछ खास है।

टिहरी झील (Tehri Lake)

अगर आप बोटिंग (Boating in Tehri Lake) का आनंद लेना चाहते हैं तो टिहरी झील पर बोटिंग पॉइंट बना हुआ है जहां एक समय में 100 बोट का संचालन होता है। चूंकि उत्तराखंड में पूरे साल पर्यटक कुदरत के नजारे देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं इसलिए टिहरी में भी सैलानियों का जमावड़ा होता है। टिहरी झील की खूबसूरती देखते ही बनती है। झील के किनारे पहाड़ों का नजारा, हरे भरे पेड़ और इन सब के साथ एडवेंचर एक्टिविटीज, यकीन जानिए आपकी ट्रिप यादगार बन जाएगी

टिहरी फ्लोटिंग हाउस (Tehri Water Floating House)

जिस तरह मालदीव में फ्लोटिंग हाउस बने हुए हैं ठीक उसी तरह टिहरी बांध पर फ्लोटिंग हाउस बने हुए हैं जिसके एक तरफ गंगा और दूसरी तरफ भागीरथी बहती है और बीच में यह फ्लोटिंग हाउस सेंटर आफ अट्रैक्शन है। यकीन जानिए आप यहां पहुंच कर कभी अफसोस नहीं करेंगे कि आप मालदीव नहीं गए हैं क्योंकि यहां आपको मालदीव से भी ज्यादा खुशनुमा नजारे देखने को मिलेंगे। वैसे इस जगह को मिनी मालदीव (Mini Mladivs) भी कहा जाता है। यहां पर्यटकों को वॉटर एक्टिविटी जैसे की बोटिंग, पैरासेलिंग करने का मौका मिलता है।

फूड रेस्टोरेंट (Food Restaurant on Tehri Lake)

अगर आप खाने पीने की शौकीन हैं तो इन्हीं फ्लोटिंग हाउस के पास आपको कॉन्टिनेंटल, चीनी और नॉर्थ इंडियन खाने का ज़ायका भी मिलता है और इसके लिए यहां बफे सिस्टम की सुविधा है। बाकायदा डिनर और लंच करते हुए आप कुदरत के अनमोल नजारे को खुले आसमान के नीचे देख पाएंगे और महसूस कर सकेंगे।  खास बात यह है की इतनी खूबसूरत चीज देखने के लिए आपको ज्यादा पैसा भी नहीं खर्च करना है।  अगर आप दिल्ली से टिहरी जा रहे हैं तो एक दिन का खर्च लगभग 6000 से 8000 रुपये का है और लखनऊ से जा रहे हैं तो 10000  से 12000 रुपये का है।

फोटोशूट के लिए खूबसूरत जगह

वैसे तो आजकल इंस्टा और फेसबुक रील का दौर है लेकिन अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो इस जगह पर आपके कैमरे में कुदरत की सबसे खूबसूरत तस्वीर कैद हो सकती हैं। पानी में बने इन घरों से दूर-दूर तक ऊंचे ऊंचे पहाड़, नीला पानी और हरे भरे पेड़ नजर आते हैं।अगर आप कम पैसे में शानदार हनीमून डेस्टिनेशन (Tehri Honeymoon Destination)तलाश रहे हैं तो टिहरी के फ्लोटिंग हाउस आपके हनीमून को यादगार बना देंगे। प्री वेडिंग शूट के लिए यहां अक्सर जोड़े नजर आते हैं। इन फ्लोटिंग हाउस की बुकिंग ऑनलाइन भी होती है जो आपको वेबसाइट पर अलग-अलग प्राइस के रूप में नजर आएगी।  कभी-कभी बेहतरीन डिस्काउंट भी मिल जाता है। तो अगर आप वेकेशन एक्सप्लोर करने की सोच रहे हैं तो इस बार टिहरी के फ्लोटिंग हाउस घूम आइये।

ये भी पढ़ें

भारत में देखना है 'फ्रेंच कल्चर' से तो पहुंच जाइए पांडिचेरी जिसे कहा जाता है 'विंडो ऑफ फ्रेंच कल्चर'...

click me!