सोने सा चमकेगा चेहरा, किचन में मौजूद फल और सब्ज़ी देंगे टैनिंग से मुक्ति

By Kavish AzizFirst Published Jun 1, 2024, 8:35 PM IST
Highlights

गर्मियों में टैनिंग होना आम बात है। बाहर काम करने वाली महिलाओं को इस समस्या से रूबरू होना पड़ता है लेकिन स्किन का थोड़ा सा ध्यान देकर इस समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है। बाजार में महंगे प्रोडक्ट्स के बजाय किचन में मौजूद फल और सब्जियां काली होती त्वचा से हमेशा के लिए मुक्ति दिला सकती हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क। हर व्यक्ति बेदाग और निखरी त्वचा चाहता है, लेकिन गर्मी आते ही स्किन पर होने वाली समस्याओं से रूबरू होना पड़ता है। गर्मी में वर्किंग वूमंस की सबसे बड़ी समस्या होती है टैनिंग (Way To Get Rid Of Skin Tan)। फील्ड में घूमने वाली महिलाओं को अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना पड़ता है वरना झुलसाने वाली गर्मी से त्वचा काली होने लगती है।  चलिए जानते हैं घरेलू नुस्खे से कैसे स्किन टैनिंग (How to Remove Skin Tan) को दूर किया जा सकता है।

संतरे का फेस पैक (Orange Facepack)

संतरा गर्मी में हलक को सूखने से बचाता है। शरीर में इम्यूनिटी बरकरार रखता है और बॉडी को हाइड्रेट रखता है लेकिन क्या आप जानते हैं संतरे का छिलका स्किन के लिए कितना फायदेमंद होता है। दरअसल संतरे के छिलके में विटामिन सी (Vitamin C in Orange) होता है। इसका एंटी फंगल गुड त्वचा से बैक्टीरिया को दूर रखता है। संतरे का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले संतरे के छिलकों को सुखा लें और पीस कर इसका पाउडर बना ले। इस पाउडर को आप किसी डिब्बे में सुरक्षित रख लें। जब चेहरे पर लगाना हो तो थोड़े से पानी में मिलाकर मिश्रण तैयार करें और चेहरे पर लगा लें और तब तक लगाए रहे, जब तक मिश्रण पैक सुख न जाए। दिन में एक बार इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं।  15 दिन में रिजल्ट नजर आएगा।

आलू से हटाए सन टैन (Potato For Sun Tan)

काली पड़ गई त्वचा के लिए आलू वरदान माना जाता है।  इसमें मौजूद कैटालेस एंजाइम स्किन टैन को दूर करता है और स्किन को चमकदार बनाता है। इसे लगाना बहुत आसान होता है। आप चाहे तो आलू को पीसकर इसका फेस पैक लगा सकते हैं या आलू को काटकर चेहरे पर घिस सकती हैं। दोनों ही तरीके से आलू आपके चेहरे की टैनिंग को कम करने का काम करता है और स्किन को ब्राइट बनाता है।

हल्दी और बेसन का फेस पैक त्वचा को बनाएगा चमकदार 

हल्दी में औषधीय गुण होते हैं जो कई तरह की बीमारी दूर करने में सहायक होती हैं। चेहरे के लिए भी हल्दी वरदान से कम नही है। हल्दी में मौजूद एंटी फंगल गुण त्वचा से बैक्टीरिया और फंगस को दूर करता है। हल्दी का पैक बनाने के लिए इसमें बेसन मिलाना होता है। दो चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर फेस पैक तैयार करें और इसे चेहरे पर लगा लें।  जब  सूख जाए तो ठन्डे पानी से धो लें।  हफ्ते में तीन बार इस क्रिया को करें जल्द ही रिजल्ट मिलेगा।

शहद और पपीता (Honey and Papaya)

शहद और पपीता दोनों ही स्किन के लिए दवा का काम करते हैं। पपीता खाने से शरीर के अंदर बेशुमार फायदे होते हैं और चेहरे पर लगाने से टैनिंग खत्म होती है। शहद का गुण भी औषधीय है जो शरीर में मौजूद बीमारियों से लड़ता है और चेहरे पर लगाने से स्किन को पोषण देता है। इसका पेस्ट बनाने के लिए पपीते के गूदे में थोड़ा सा शहद मिलाएं और फेशियल की तरह चेहरे पर इस्तेमाल करें। कुछ ही दिनों में आपकी स्किन से टैनिंग दूर हो जाएगी।

ये भी पढ़ें

7 दिन में गायब हो जाएंगी लटकटी तोंद,खाने में शामिल करें ये र ......

click me!