अच्छे कपड़ों में लग जाए होली का रंग, तो ऐसे कर डाले तुरंत साफ

By Bhawana tripathiFirst Published Mar 25, 2024, 1:21 PM IST
Highlights

Remove Holi Colour from Clothes:होली के दिन रंगों से बचना मुश्किल होता है। बुरा तब लगता है जब साफ-सुथरे कपड़े भी गंदे हो जाते हैं। आग आपके भी साफ कपड़ों में होली का रंग लग गया है तो कुछ उपाय अपनाकर आप उसे आसानी से साफ कर सकते हैं। 
 

Remove Holi Colour from Clothes:होली के दिन कपड़ों पर रंग न लगे ऐसा तो बिल्कुल नहीं हो सकता है। वैसे तो होली के दिन सभी ऐसे ही कपड़े पहनते हैं जिनमें रंग न भी उतरे तो कोई परवाह नहीं। लेकिन कई बार गलती से अच्छे कपड़ों में भी होली का रंग लग जाता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं। जानिए होली में कैसे कपड़ों से जिद्दी रंगों को छुटाया जा सकता है।

होली के रंग छुटाने के लिए नींबू का करें इस्तेमाल

जिद्दी दागों और कपड़ों के रंग को छुटाने के लिए नींबू का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप रंगों वाले स्थान में नींबू का टुकड़ा लेकर घिसेंगे तो रंग निकल जाएगा। आप ये तरीका दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं। 

बेकिंग सोडा से करें होली के रंग साफ

जिन कपड़ों में रंग लग उन्हें बेकिंग सोडा मिले पानी में भिगोक रख दें। करीब दो घंटे तक पानी में कपड़ा भीगा रहने दें। अब साबुन लगाकर कपड़ा धो डाले। कपड़ों की रंगत निखर जाएगी। 

सफेद सिरका करें इस्तेमाल

कपड़े के रंग को साफ करने के लिए आप सफेद सिरके के मिले पानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। पानी में सफेद सिरके की कुछ बूंदे मिला दें। अब रंग लगे कपड़े को पानी में कुछ देर के लिए भिगो दें। फिर साबुन से कपड़े को साफ कर लें। 

कपड़ों के दागों को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें कॉर्नस्टार्च

अगर आप कॉर्नस्टार्च से होली के रंग साफ करेंगे तो भी दाग आसानी से छूट जाएंगे। एक कप पानी में दो टेबलस्पून कॉर्नस्टॉर्च मिला दें। फिर दाग वाले कपड़े को भिगो दें। कुछ समय बाद कपड़े धो लें। 

एल्कोहॉल के साथ करें होली के रंगों को साफ

अगर होली के रंग कपड़ों में लग जाएं तो एल्कोहॉल की कुछ बूंदों को पानी में मिलाकर कपड़ा भिगों दें। कपड़ों का दाग साफ हो जाएगा। 

ये भी पढ़ें:होली एंजॉय करने से पहले बच्चों की स्किन को कर लें प्रोटेक्ट...
 

click me!