कैंसर से जूझ रहीं प्रिंसेस ऑफ वेल्स केट मिडलटन, Video जारी कर साझा किया दर्द

Anshika Tiwari |  
Published : Mar 23, 2024, 11:21 AM IST
कैंसर से जूझ रहीं प्रिंसेस ऑफ वेल्स केट मिडलटन, Video जारी कर साझा किया दर्द

सार

Kate middleton news what kind of cancer: वेल्स की राजकुमारी केट मिलडटन कैंसर से जूझ रही हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद एक वीडियो साझा कर दी हैं। वहीं फैंस उनकी जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। 

Kate Middleton cancer announcement video: वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन (Kate Middleton) कैंसर पीड़ित हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी खुद इस बात की पुष्टी की है। वीडियो में प्रिंसेस इस बात का जिक्र करती हैं कि कैसे वह इस घातक बीमारी का सामना कर रही हैं और इलाज कर रहा है। बता दें, क्रिसमस के बाद से केट को कही नहीं देखा गया था,चर्चाएं थी कि वह रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई हैं हालांकि बीते दिनों खबर आई थी कि उनकी पेट की सर्जरी हुई है। इसी दौरान हुए टेस्ट में कैंसर का पता चला। ये बीमारी शुरुआत स्टेज में है तो वह कीमोथेरेपी ले रही है। 

इलाज करा रही केट मिडलटन
वीडियो में राजकुमारी केट मिडलटन ये कहती हुई दिख रही हैं कि इस बीमारी का सामना वह डटकर कर रही हैं। मेडिकल टीम उनके साथ है। डॉक्टरों ने उन्हें कीमोथैरिपी की सलाह दी है। जिसके बाद उन्होंने इलाज शुरू भी कर दिया है। स्वास्थ्य पर बाते करते हुए उन्होंने कहा कि जब इस बीमारी के बारे में पता लगा था तब निश्चित ही मैं टूट गई थी निजी तौर पर मेरा पूरा परिवार मेरे साथ है लेकिन बीते 2 दिन महीने पूरे परिवार के लिए बेहद कठिन रहे हैं। 


कैसी है केट मिडलटन की तबियत?

जनता के साथ केट मिडलटन कैंसर बीमारी से जुड़ी को भी अपडेट साझा नहीं करेंगी कि वो किसी तरह के कैंसर से पीड़ित हैं हालांकि वह ये जरुर बताएंगी कि कबतक रिकवरी करेंगी। फरवरी माह से उनकी कीमोथैरिपी शुरू हो गई है। कहा कि वह इस बारे में तब तक नहीं बताना चाहते थे जब तक परिवार एक साथ न हो। अब बच्चों, प्रिस जॉर्ज,प्रिंस चार्लोट और प्रिंस लुइस की स्कूल हॉलीडे शुरू हो गए हैं तो उन्होंने सभी को ये बताने का फैसला लिया। 

ये भी पढ़ें- डॉक्टर की सलाह- पिगमेंटेशन की प्रॉब्लम है तो रंग खेलने से पहले नारियल तेल ना लगाएं

PREV

Recommended Stories

King Khan Luxury Vanity Van: शाहरुख खान का 4 करोड़ी खज़ाना, इस वैन में छिपे हैं कई राज
Inside Photos: केएल राहुल के बांद्रा वाले घर के अंदर की दुनिया देखी आपने?