Anant Radhika Wedding: कॉलेज से शुरू हुई दोस्ती बदली प्यार में, अब एक होने की खाएंगे कस्में...

By Bhawana tripathi  |  First Published Feb 29, 2024, 11:08 AM IST

अनंत अंबानी और राधिका बचपन के दोस्त हैं। दोनों की लंबे समय की दोस्ती फिर प्यार और अब शादी अनंत के लिए सपने जैसा है। इस बारे में कम ही लोग जानते हैं। 

Anant Radhika Wedding: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुके हैं। एक मीडिया हाउस को दिए इंटव्यू में अनंत ने अपनी और राधिका की बॉन्डिंग के बारे में बात की थी। कॉलेज की दोस्ती, प्यार और अब शादी अनंत के लिए किसी सपने से कम नहीं है। आइए जानते हैं अनंत और राधिका की लव स्टोरी के बारे में।

बचपन से दोस्त हैं राधिका और अनंत

कम ही लोगों को इस बात की जानकारी है राधिका और अनंत अंबानी एक दूसरे को बचपन से जानते हैं। दोनों की दोस्ती बहुत पुरानी है। लंबे समय तक एक-दूसरे की दोस्ती प्यार में बदल गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राधिका और अनंत अंबानी की दोस्ती लंबे समय बाद प्यार में बदली थी। 

जब अनंत और राधिका की रोमांटिक फोटो हो गई थी वायरल

अनंत अंबानी या फिर परिवार के किसी भी सदस्य ने राधिका संग उनके रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया था। साल 2018 में दोनों की एक रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गई थी। उसी के बाद से लोग कयास लगाने लगे थे कि अनंत अंबानी और राधिका एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। परिवार ने कपल की शादी के बाद उनका रिश्ता ऑफिशियल किया था। 

 

अन्न सेवा से हुई प्री वेडिंग की शुरुआत

अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी 28 फरवरी से अन्न सेवा फंक्शन से शुरू हुई। इस दौरान लोगों ने कपल को आर्शिवाद दिया और भविष्य के लिए मंगलकामना की। अन्न सेवा में 51000 लोगों को भोज कराया गया। कार्यक्रम में होने वाले दूल्हा-दुल्हन अनंत और राधिका ने लोगों को भोजन परोसा। प्री वेडिंग कार्यक्रम में देश दुनिया से गेस्ट शामिल होने वाले हैं। 

 

ये भी पढ़ें:अनंत राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी हुई शुरू, होने वाले दूल्हा-दुल्हन ने किया ये काम......
 

हेल्थ इश्यूज में राधिका ने दिया साथ, अनंत के लिए हैं सपनों की रानी!...
 

click me!