कुछ दिनों पहले मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने परिवार के जंगल वेकेशन लव के बारे में जानकारी दी थी। फैमिली में सभी को वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन में जाना बेहद पसंद है।
लाइफस्टाइल। अंबानी परिवार इन दिनों बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में व्यस्त है। देश-दुनिया में लोग मुकेश अंबानी से जुड़ी हर छोटी बात की जानकारी चाहते हैं। हाल ही में अनंत अंबानी ने अपने इंटरव्यू में अंबानी फैमली की पसंद को लेकर बात की थी। अनंत ने बताया थी कि उनके परिवार में सभी को जंगल वेकेशन पसंद है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या हैं अंबानी परिवार के फेवरेट वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन।
साउथ अफ्रीका का नेशनल पार्क
सीएनएन न्यूज से इंटव्यू के दौरान अनंत अंबानी ने कहा था कि उन्हें वन्य जीव स्थलों से बेहद लगाव है। अनंत अंबानी देश-दुनिया के लोकप्रिय वन्य स्थलों में जा चुके हैं। इन्हीं में एक है अफ्रीका का क्रूगर नेशनल पार्क। करीब 19,000 स्क्वायर फीट में फैला ये पार्क अपनी बायोडायवर्सिटी के जाना जाता है। इस नेशन पार्क में शेर, हाथी, तेंदुआ, गैंडा, जिराफ़ की कई प्रजातियां पाई जाती हैं।
बंगाली टाइगर के लिए मशहूर है रणथंभौर नेशनल पार्क
राजस्थान में स्थित ये नेशनल पार्क इंडिया की रिच बायोडायवर्सिटी के लिए जाना जाता है। 400 वर्ग किलोमीटर में फैले इस नेशनल पार्क के में हरियाली के साथ ही ऐतिहासिक खंडहर भी मिलते हैं। ये पार्क बंगाली टाइगर के लिए मशहूर है।
मध्य प्रदेश का बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान भारत
घने जंगल और पहाड़ियों से घिरे बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में बाघों के साथ ही तेंदुए, हिरण व अन्य जीव प्राणी दिखते हैं। यहां पक्षियों की 250 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं। नेशनल पार्क के पास ही पुराना बांधवगढ़ किला भी बना हुआ है।
काजीरंगा नेशनल पार्क
भारत के आसाम राज्य में स्थित काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान गैंडों के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर एक सींग वाले गैंडे सुरक्षित दिखते हैं। आसाम में बहने वाली ब्रह्मपुत्र नदी से काजीरंगा पार्क घिरा हुआ है। इस पार्क में दलदल के साथ ही घने जंगल, घास के मैदान दिखते हैं। इस नेशनल पार्क में एशियाई हाथी भी मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें:'जंगल थीम' में होगा अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन.....
आखिर अनंत-राधिका की शादी के लिए क्यों चुना गया जामनगर?...