दौलत में कम नहीं Mukesh Ambani के संबंधी,एक तो देते हैं बराबर टक्कर !

By Anshika TiwariFirst Published Feb 27, 2024, 4:55 PM IST
Highlights

Mukesh Ambani Net Worth: मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स है। इन दिनों उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स की चर्चा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी के संबंधी कौन हैं तो आज हम उनके संबंधियों के बारे में बारे में बताएंगे जो अंबानी फैमिली की तरह अमीर हैं।

Radhika Merchant and Anant Ambani wedding date: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर शहनाई बजने वाली है। उनके लाडले बेटे अनंत अंबानी की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों की जा रही है। अनंत बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट संग साथ फेरे लेंगे। दोनों की शादी वैसे तो 12 जुलाई को होगी लेकिन इससे पहले कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन्स 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में होंगे। जिसके लिए अंबानी फैमिली ने खास तैयारियां की हैं। बताया जा रहा है, 3 दिन तक चलने वाले फंक्शन्स में VVIP गेस्ट से लेकर 1000 लोग शामि होंगे। जिसमें कतर पीएम, फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग,अमेरिकन सिंगर रिहाना जैसे कई नाम शामिल हैं। वैसे अनंत अंबानी की फैमिली से तो हर कोई  वाकिफ है लेकिन राधिका मर्चेंट की फैमिली की बारे में बेहद कम लोग ही जानते हैं। इतना ही नहीं मुकेश अंबानी अनंत से पहले बच्चों आकाश और ईशा की भी शादी कर चुके हैं लेकिन उनके संबंधी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि मुकेश अंबानी की तरह की उनकी संबंधी भी अरबपति हैं।

1) राधिका मर्चेंट के पिता वीरेन मर्चेंट (radhika merchant father net worth) 

राधिका मर्चेंट उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। जो एनकोर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) के सीईओ हैं। इसके अलावा भी कई कपंनियों के निदेशक हैं। वीरेन मर्चेंट लाइम-लाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 756 करोड़ है। वीरेन मर्चेंट की दो बेटियां हैं। अंजलि मर्चेंट और राधिका मर्चेंट।  जहां अंजलि मर्चेंट ड्राईफिक्स की को-फाउंडर तो वहीं राधिका एनकोर हेल्थकेयर की बोर्ड मेंबर्स में से एक हैं।

2) श्लोका मेहता के पिता रसेल मेहता (russell mehta net worth) 

वहीं अंबानी परिवार की बड़ी बहू और अनंत अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता भी बड़े खानदान से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता रसेल मेहता दुनिया की टॉप डायमंड कंपनी रोजी ब्लू कंपनी (ROSY BLUE COMPANY) के एमडी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्लोका मेहता के पिता का बिजनेस 12 देशों में फैला हुआ है। वहीं नेटवर्थ की बात करें तो रसेल मेहता की नेटवर्थ रिपोर्ट्स के अनुसार 3 हजार करोड़ रुपए है।

3) ईशा अंबानी के ये भी पढ़ेंपति आनंद पीरामल (isha ambani husband net worth)

मुकेश अंबानी ने अपनी लाडली बेटी की शादी देश के अरबपति परिवारों में शुमार पीरामल परिवार में की है। ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल है। जबकि उनके ससुर अजय पीरामल है। अजय पीरामल इंडस्ट्री के कर्ताधर्ता है। पीरामल ग्रुप का बिजनेस हेल्थ,फार्मा से लेकर फाइनेंस सेक्टर तक में फैला हुआ है। Forbs के अनुसार अजय पीरामल की टोटल संपत्ति 24825 करोड़ है। 

.ये भी पढ़ें- इस बीमारी से बढ़ा Anant Ambani का वजन, चाहते हुए भी नहीं कर पाए कम !

 

click me!