हिमाचल में है भारत का मिनी थाईलैंड, समर वेकेशन में इस सीक्रेट डेस्टिनेशन

By Kavish AzizFirst Published May 29, 2024, 1:13 PM IST
Highlights

जब भी हिल स्टेशन की बात करते हैं तो आंखों के सामने  शिमला,मनाली, उत्तराखंड,कश्मीर आ जाते हैं, लेकिन हिमाचल की वादियों में शहर की चकाचौंध से दूर जीभी जन्नत से कम नहीं है। जीभी में मिनी थाईलैंड सीक्रेट डेस्टिनेशन है जो थाईलैंड के आयरलैंड जैसी दिखती है।

ट्रेवल डेस्क। समर वेकेशन में अगर आप किसी ऐसी जगह घूमने जाना चाहते हैं जहां फैक्ट्री का शोर ना हो, गाड़ियों के हॉर्न की आवाज ना हो, चारों तरफ कुदरत का खूबसूरत मंजर हो, हरे भरे पेड़, झरने की आवाज,  पहाड़, बादल और खुशनुमा मौसम। यह सब कुछ आपको मिलेगा हिमाचल प्रदेश के जीभी (Places to Explore in Jibhi )में । चलिए जानते हैं जीभी में घूमने की खूबसूरत जगह के बारे में।

जालोरी पास (Jalori Pass)

जीभी से 12 किलोमीटर दूर इस दर्रे से आप पूरा जीभी देख सकते हैं। यहां आपको घने जंगल, देवदार के वृक्ष और बहती हवा की आवाज सुनाई देगी। शोर के नाम पर जालोरी पास में सिर्फ पत्तियों की आवाज़ और हवाओं की सरसराहट सुनाई देगी। जालोरी पास में आपको कुछ अद्भुत तरह  के पेड़ पौधे भी दिखाई देंगे जो शायद आपने पहले कभी ना देखा हो।

सेरोलसर झील (Serolsar Lake)

जालोरी पास से आगे बढ़ने पर आपको सेरोलसर झील नज़र आएगी। यह झील 3040 मीटर की ऊंचाई पर है। झील के चारों तरफ आपको सुंदर चीड़ के पेड़ नजर आएंगे। एडवेंचर के शौकीन लोगों को यहां पर ट्रैकिंग करने का मौका मिलता है। इस झील को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं यहां प्रकृति का खूबसूरत और शांत नज़ारा देखने को मिलता है।

जीभी वॉटरफॉल (Jibhi Waterfall)

जीभी वॉटरफॉल देखने के लिए आपको घने जंगलों के अंदर जाना पड़ेगा। यहां आपको चारों तरफ सिर्फ हरियाली नजर आएगी, पंछियों की आवाज और पानी गिरने की मधुर ध्वनि सुनाई देगी। जीभी वॉटरफॉल मचान की तरह गिरता है, जिसका आनंद आप वहीं पास में बैठकर ले सकते हैं। नेचर लवर्स को यह जगह काफी आकर्षित करती है और विदेशों से सैलानी इस जगह को एक्सप्लोर करने के लिए आते हैं। 

मिनी थाईलैंड है हिडेन डेस्टिनेशन (Mini Thailand Of India)

वैसे तो पूरा जीभी थाईलैंड जितना सुंदर है लेकिन जीभी  में एक जगह है जिसका नाम मिनी थाईलैंड है और यह थाईलैंड के जैसे ही दिखती है। घने जंगलों के बीच में मिनी थाईलैंड जीभी की एक  खुफिया जगह है।इस जगह को सीक्रेट ऑफ बीट डेस्टिनेशन भी कहा जाता है।दरअसल दो चट्टानों से गुजरती हुई एक नदी यहां का टूरिस्‍ट डेस्‍टिनेशन है। ये दो बड़ी चट्टानें या कहा जाए शिलाखंड ही यहां के आकर्षण का केंद्र हैं।

जीभी में आपको ट्रैकिंग, हाइकिंग, फिशिंग, कैम्पिंग जैसी एक्टिविटीज करने को मिलेगी। अगर आप धार्मिक प्रवृत्ति के हैं तो आपके यहां पर बहुत सारे मंदिर भी मिलेंगे जहां दर्शन कर सकते हैं। नेचर लवर के लिए यह जगह जन्नत से कम नहीं है।

ये भी पढ़े

जीरो वैली की वादियां देखकर, भूल जाएंगे नैनीताल और कश्मीर...
 

click me!