हिमाचल प्रदेश में वैसे तो बहुत से शहर हैं जो टूरिस्ट स्पॉट है जहां हमेशा सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है लेकिन कुछ ऐसी जगह में है जो बहुत खूबसूरत है लेकिन शांत हैं। इन्हीं में है चंबा जहां देखने के लिए एक से बढ़कर एक खूबसूरत चीजें हैं।
ट्रैवल डेस्क। हिमाचल प्रदेश (Places to Visit In Himachal Pradesh) में घूमने के लिए वैसे तो बहुत सारी सुंदर जगह है जिसमें मनाली, कसौल, शिमला लोगों का फेवरेट डेस्टिनेशन है लेकिन अगर आप लंबी छुट्टी एंजॉय करना चाहते हैं भीड़भाड़ से दूर रहना चाहते हैं और कुदरती खूबसूरती के दरमियां सांस लेना चाहते हैं तो हिमाचल प्रदेश का चंबा (Places to Visit In Chamba) समर वेकेशन में जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। चंबा समुद्र तल से 1006 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। चलिए जानते हैं चंबा में घूमने की सुंदर जगह के बारे में।
खज्जियार झील (Khajjiar Lake)
खज्जियार झील चारों तरफ से देवदार के जंगलों से घिरे हुई है जो इस छोटी सी झील को बेहद खूबसूरत बनाता है। यहां का मौसम इतना साफ और वातावरण इतना शांत है कि अपने दिल की धड़कन भी बिल्कुल साफ सुनाई देती है। इसे भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड (Mini Switzerland of India) भी कहा जाता है। कहते हैं यहां से कैलाश पर्वत भी नजर आता है अगर आप एडवेंचर की शौकीन है तो यहां पैराग्लाइडिंग और सवारी का आनंद ले सकते हैं।
चमेंरा झील (Chamera lake)
चमेंरा झील भी चारों तरफ से हरियाली से गिरी हुई है। दरअसल यह झील चमेरा बांध द्वारा बनाया गया एक जलाशय है जो 1700 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। यह जगह सैलानी बहुत पसंद करते हैं। इस झील में रावी नदी से पानी आता है। चमेरा झील एक कृत्रिम झील है। सर्दी में यह झील जम जाती है तो अगर आप इस झील को बर्फीला देखना चाहते हैं तो सर्दियों में भी यहां घूमने जा सकते हैं।
सच पास (Sach Pass)
अगर आपको एडवेंचर पसंद है तो सच पास आपके लिए शानदार ट्रैकिंग प्वाइंट है। यह ट्रैकिंग ट्रेल हिमाचल के सबसे शानदार ट्रेल्स में से एक है जहां से आप बाग नदियां घने जंगल का नजारा देख सकते हैं। जून में भी यह चारों तरफ से बर्फ से घिरा रहता है। इस जगह का टेंपरेचर कभी-कभी शून्य भी चला जाता है। कच्ची ड्राइविंग करने वालों के लिए सच पास बिल्कुल भी उपयुक्त नहीं है इसलिए अगर आप एक्सपर्ट ड्राइवर हैं तो ही इस पास पर गाड़ी से या बाइक से जाएं।
चंबा मार्केट
अगर आप घूमने के साथ-साथ शॉपिंग भी करना चाहते हैं तो चंबा मार्केट घूम सकते हैं जहां आपको हिमाचल की पारंपरिक चीज खरीदने को मिलेंगे। यहां हैंडमेड शॉल, मिनिएचर पेंटिंग, लकड़ी की कलाकारी के समान, देवदार और चीड़ के छोटे-छोटे वृक्ष खरीद सकते हैं। चंबा मार्केट में आपको शानदार किस्म के जूट बैग भी मिल सकते हैं। इसके अलावा आप गर्म कपड़े चंबा मार्केट से खरीद सकते हैं ध्यान रहे पहाड़ी क्षेत्रों में सामान बहुत महंगा होता है इसलिए अगर आप बारगेनिंग करने में एक्सपर्ट है तो ही शॉपिंग करें।
ये भी पढ़ें