दिल्ली से सिर्फ 4 घंटे दूर, हिमाचल का शोघी, यहां गर्मी से तन को मिलेगी राहत और सुकून

By Bhawana tripathiFirst Published Jun 11, 2024, 1:38 PM IST
Highlights

Himachal Pradesh Hill Station Shoghi: भले ही देश के कुछ हिस्सों में मानसून आ चुका हो लेकिन कुछ हिस्सों में अभी भी लूं और भीषण गर्मी का कहर जारी है। अगर आप दिल्ली में या आसपास रहते हैं तो वहां से कुछ ही समय की दूरी पर एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। हिमाचल प्रदेश का छोटा कस्बा शोघी गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है।

ट्रेवल डेस्क। अगर आपने अब तक घूमने का प्लान नहीं बनाया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको आज ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे जो दिल्ली से मात्र 4 घंटे की दूरी में है। आप कभी भी रोड जर्नी करके हिमाचल प्रदेश के शोघी हिल स्टेन पहुंच सकते हैं। जानिए गर्मियों में हिमाचल प्रदेश के शोघी हिल स्टेशन में कहां घूमा जा सकता है। 

'सिटी ऑफ टेम्पल' है शोघी हिल स्टेशन

शिमला से करीब 13 किमी दूर स्थित हिल स्टेशन शोधी को सिटी ऑफ टेम्पल के नाम से भी जाना जाता है। इसकी वजह है शोघी में स्थित 250 साल पुराना तारा देवी का मंदिर। इसके साथ ही शोघी में हनुमान मंदिर, जाखू हिल, काली मंदिर और कंडाघाट भी स्थित है। पहाड़ियों के खूबसूरत नज़ारों के साथ ही आपको यहां सालों पुराने मंदिर भी मिल जाएंगें। उत्तर भारत के कुछ राज्यों में इस वक्त भीषण गर्मी का माहौल चल रहा है। अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो जून के महीने में शोघी हिल स्टेशन आना आपको बहुत सुकून पहुंचाएगा। 

चैडविक फॉल्स

ग्लेन वन में धुंए से भरी पहाड़ियों से घिरा चैडविक फॉल्स जन्नत सा एहसास कराता है। आप ऐसी जगह पर आकर सारे दर्द भूल जाएंगे।समुद्र तल से 1550 मीटर की ऊंचाई पर स्थित चैडविक फॉल्स का नज़ारा नेचर लवर्स के लिए बेहद रोमांचकारी साबित हो सकता है। सुंदर झरनों को अगर देखना पसंद है तो आप यहां आ सकते हैं। करीब से एक से दो घंटे यहां आसानी से बीत जाएंगे। आप फैमिली के साथ यहां पिकनिक भी कर सकते हैं।

गिल्बर्ट ट्रेल

अगर आप ठंडक का लुफ्त टहल कर उठाना चाहते हैं तो हिमाचल के शोधी में गिल्बर्ट ट्रेल जरूर विजिट करें। ट्रेल कसौली क्लब से शुरू होकर एयर फोर्स स्टेशन तक जाता है। आपको यहां प्राकृतिक नज़ारे देखने के साथ ही काफी सुकून महसूस होगा। 

ये भी पढ़ें:भीगा-भीगा समां मिटा देगा भीषण गर्मी की यादें, मानसून में घूम आएं खूबसूरत लोनावला हिल स्टेशन
 

tags
click me!