mynation_hindi

जानू के दिल की बन जाएंगी जान! जब पहन कर निकलेंगी Plunging Neckline के लेटेस्ट Blouse Design

Bhawana tripathi |  
Published : Jun 06, 2024, 12:40 PM ISTUpdated : Jun 06, 2024, 12:43 PM IST
जानू के दिल की बन जाएंगी जान! जब पहन कर निकलेंगी Plunging Neckline के लेटेस्ट Blouse Design

सार

Plunging Neckline latest blouse design:अपने खास दिन को ज्यादा खास बनाने के लिए खूबसूरत साड़ी या लहंगे के साथ लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन कैरी जरूर करना चाहिए। लेटेस्ट प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज कैरी कर आप सिंपल सी साड़ी को भी  ग्लैमरस बना सकती हैं। 

Plunging Neckline blouse design: वैसे तो आपको ब्लाउज नेकलाइन के बहुत से ऑप्शन मिल जाएंगे। इन दिनों बॉलीवुड सेलिब्रिटी के बीच  प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज का ट्रेंड खूब चल रहा है। फ्रंट में डीप नेक वाली प्‍लंजिंग नेकलाइन या तो स्ट्रेट लुक में होती है या फिर बिकिनी स्टाइल में। आप रिवीलिंग लुक के हिसाब से ब्लाउज में वैराइटी की प्‍लंजिंग नेकलाइन क्रिएट करा सकती हैं। 

 

मिरर वर्क  प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज

एक्ट्रेस कियारा आडवाडी ने लहंगे के साथ मिरर वर्क  प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया है। ब्लाउज में डीप वी नेकलाइन देखने में काफी ग्लैमरस लुक दे रही है। अगर आप मिरर वर्क वाली साड़ी पहन रही हैं तो टेलर से कहकर अलग से मिरर वर्क का ब्लाउज सिलवा सकती हैं। छोटे से लेकर बड़े ब्रेस्ट में प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज हॉट लुक देते हैं। 


डीप ब्रालेट प्‍लंजिंग नेकलाइन ब्‍लाउज

लहंगे या फिर साड़ी के साथ श्वेता तिवारी की तरह डीप ब्रालेट प्‍लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज वियर किया जा सकता है। नेकलाइन में कर्व होता है तो आपको अपने फिगर के हिसाब से ही डीप ब्रालेट पैटर्न को चुनना चाहिए। आप ऐसे ब्लाउज के साथ स्वीलेस, फुल स्लीव्स या फिर 3/4 स्लीव पैटर्न चुन सकती हैं। शिफॉन, नेट या फिर ऑर्गेंजा साड़ी के साथ भी डीप ब्रालेट प्‍लंजिंग नेकलाइन ब्‍लाउज गॉर्जियस लुक देंगे।

 

एम्‍ब्रॉयडरी प्‍लंजिंग नेकलाइन ब्‍लाउज

धागे की एम्ब्रॉयडरी और सीक्वेन वर्क से सजे प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर हूर की परी लग रही हैं। पिंक और येलो के कॉम्बिनेशन लहंगे का कलर ब्लाउज में की गई एम्ब्रॉयडरी में भी नज़र आ रहा है। आप भी एम्ब्रॉयडरी या फिर मल्टीकलर साड़ी के साथ एम्‍ब्रॉयडरी प्‍लंजिंग नेकलाइन ब्‍लाउज ट्राई करें। स्लीवलेस ब्लाउज के नीचे की ओर आप चाहे तो टेलर से कहकर गोटापट्टी या फिर मिरर वर्क वाली पट्टी एड करा सकती हैं। अगर आप ऐसे ब्लाउज ऑनलाइन खरीदेंगी तो आसानी से ये आपको 1000 रुपये अंदर मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें:महफिल में दिखेंगी बवाल ! साड़ी के संग चुनें 8 एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

 

PREV

Latest Stories

क्या आप रात में पेशाब करने के लिए कई बार उठते हैं? जानिए इसके 5 प्रमुख कारण और ठीक करने के उपाय
क्या आप रात में पेशाब करने के लिए कई बार उठते हैं? जानिए इसके 5 प्रमुख कारण और ठीक करने के उपाय
स्किन पर ग्लो, स्टाइल में निखार! पुरुषों के लिए बेहद आसान हैं ये 5 स्किनकेयर ट्रिक्स
क्या आप जानते हैं? ये 6 आदतें बिना जिम जाए 30 दिन में आपकी बॉडी से फैट गायब कर सकती हैं!