Hindi

महफिल में दिखेंगी बवाल ! साड़ी के संग चुनें 8 एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

Hindi

लीफ एंब्रॉयडरी ब्लाउज

आजकल एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहनने का क्रेज है। अगर आप भी महफिल में सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो लीफ एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी करें। बाजार में इस पैर्टन के ब्लाउज 500 रुपए में मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

अगर रिवीलिंग ब्लाउज पसंद हैं तो ईशा अंबानी जैसा ऑफ शोल्डर ब्लाउज चुन सकती हैं। सिल्वर मैटेलिक फैब्रिक में पर ये डिजाइन प्यारा लग रहा है। आप भी इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन

मिरर वर्क का जमाना फिर लौट आया है। अगर कुछ अलग दिखना चाहती हैं तो रवीना टंडन जैसा कॉलर डिजाइन में ब्लाउज चुनें। ये साड़ी-लहंगा दोनों संग टीमअफ किया जा सकता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

शीयर ब्लाउज डिजाइन

सीक्वेन साड़ी संग जेनेलिया डिसूजा ने शीयर ब्लाउज डिजाइन पहना है। जो अटायर की खूबसूरती बढ़ा रहा है। आप भी पार्टी लुक के लिए सिंपल की जगह ऐसा ब्लाउज ऑप्शन बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्लीव कट ब्लाउज डिजाइन

अगर रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पहनती हैं तो जाह्नवी कपूर जैसा स्लीवकट ब्लाउज पहन आप बला से खूबसूरत लगेंगी। बाजार में स्टोन एंब्रॉयडरी के ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सीक्वेन वर्क ब्लाउज डिजाइन

हैवी फैब्रिक पर आप शिमरी साड़ी के साथ सान्या मल्होत्रा जैसा सीक्वेन वर्क ब्लाउज टीमअप कर सकती है। डिजाइन लुक की खूबसूरती बढ़ाएंगी। आप साथ में हैवी नेकलेस कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बो डिजाइन ब्लाउज डिजाइन

3 डी फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज इन दिनों ट्रेंड में हैं। आप बो नोट डिजाइन में आलिया भट्ट जैसा ब्लाउज चुन सकती हैं। ऐसा ब्लाउज टेलर भैया 1000 रुपए के अंदर सिल देंगे। 

Image credits: Pinterest

13 सालों में इतनी बदल गईं Neha Kakkar,ऐसे किया ट्रांसफॉर्मेशन

शॉर्ट गर्ल्स नहीं दिखेंगी मोटी,पहनें Neha Kakkar के 8 Blouse Designs

मुंडों की बजने लगेंगी सीटियां!जब कैरी करेंगी Neha Kakkar से एथनिक लुक

एक घंटे की फीस 25 लाख, 1.5 करोड़ का घर,रॉयल लाइफ जीती हैं Neha Kakkar