mynation_hindi

24 घंटे सुरक्षा के घेरे में रहते Salman Khan,कुछ ऐसी है भाईजान की Y+ सिक्योरिटी

Anshika Tiwari |  
Published : Apr 14, 2024, 02:26 PM ISTUpdated : Apr 14, 2024, 02:27 PM IST
24 घंटे सुरक्षा के घेरे में रहते Salman Khan,कुछ ऐसी है भाईजान की Y+ सिक्योरिटी

सार

Salman Khan Latest News: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर आज सुबह दो बाइक सवार 4 राउंड फायरिंग करके फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बता दें, ये घटना उस वक्त हुई जब भाईजान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। फिलहाल पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है ऐसे में जानते हैं सल्लू भाई की सिक्योरिटी कैसी है। 

Salman Khan Security: बॉलीवुड से आज सुबह हर कर देने वाली खबर सामने आई जब सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan News) के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट (galaxy apartment salman khan) के बाहर दो संदिग्ध युवक चार राउंड की फायरिंग कर फरार हो गए। जब घटना हुई उस समय एक्टर घर पर मौजूद थे। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं भाईजान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें, लॉरेंस बिश्वोई गैंग कई बार एक्टर को जान से मारने की धमकी दे चुका है जिसके बाद पुलिस को इस गैंग पर शक है हालांकि मामले की जांच जारी है। बता दें, जान के खतरे को देखते हुए सलमान खान को महाराष्ट्र सरकार ने वाई प्लस Y+ कैटेगिरी की सुरक्षा कराई थी। 

24 घंटे सुरक्षा घेरे में रहते सलमान खान

बॉलीवुड के दंबग सलमान खान को बीते साल महाराष्ट्र सरकार ने Y+ सिक्योरिटी दी थी। इससे पहले भी उन्हें सुरक्षा मिलती रही थी हालांकि लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा मिलती धमकियों के मद्देनजर एक्टर की और सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह 11 जवानों के घेरे में रहते हैं जो 24 घंटे उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं। इसके अलावा अलग से 5-6 हथियारों से लैस सिक्योरिटी पर्सनल तैनात होते हैं। ताकि किसी भी तरह की परिस्थिति से निपट सकें। 

सुरक्षा में पर्सनल बॉडीगार्ड भी तैनात

कई बार सलमान खान के साथ बॉडीगार्ड्स भी नजर आते हैं। जो उन्होंने पर्सनल तौर पर सेफ्टी के लिए हायर किए हैं। भाईजान के साथ बॉडीगार्ड शेरा साये की तरह साथ रहते हैं। वह एक सेकंड के लिए भी एक्टर को अकेला नहीं छोड़ते हैं। बताया जाता है,सलमान शेरा पर आंख मूंदकर विश्वास करते हैं। इतना ही नहीं वह उन्हें सलाना 3 करोड़ का पैकेज भी देते हैं। यानी हर महीने बॉडीगार्ड शेरा लगभग 25 लाख रुपए सैलरी के तौर पर कमाते हैं। वहीं सलमान खान से पहले शेरा माइकल जैक्सन,पेरिस हिल्टन जैसी बड़ी-बड़ी हस्तियों के बॉडीगार्ड रह चुके हैं। 

ये भी पढ़ें- 24 घंटे सुरक्षा के घेरे में रहते Salman Khan,कुछ ऐसी है भाईजान की Y+ सिक्योरिटी

PREV
Read more Articles on