आंखों को दिखता है धुंधला, ब्लैक स्पॉट आते हैं नज़र, इतना खतनाक हो सकता है सूर्यग्रहण को देखना

By Bhawana tripathiFirst Published Apr 8, 2024, 5:39 PM IST
Highlights

Solar Eclipse 2024: 8 अप्रैल को रात में साल का पहला सूर्य ग्रहण पड़ेगा। सूर्य ग्रहण को कभी भी नंगी आखों से देखने की सलाह नहीं दी जाती है। स्ट्रॉन्ग अल्ट्रालवायलेट रेज न सिर्फ आंखों को डैमेज करती हैं बल्कि अंधेपन की समस्या भी पैदा हो सकती है।  

Harmful Effects of Solar Eclipse on Health: आज रात यानी 8 अप्रैल को साल का पहला सू्र्य ग्रहण  (solar eclipse 2024) लगने जा रहा है। अक्सर लोग सूर्य ग्रहण को बहुत ही हल्के में लेते हैं और इस महत्वपूर्ण खगोलीय घटना के कारण शरीर में पड़ने वाले नुकसान के बारे में नहीं सोचते हैं। आज हम आपको सूर्यग्रहण के कारण शरीर में होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे। अगर नंगी आंखों को सूर्य ग्रहण को देखा जाए तो आंखे न सिर्फ डैमेज हो सकती हैं बल्कि हमेशा के लिए उनमें समस्या पैदा हो सकती हैं। जानते हैं कि सूर्य ग्रहण का स्वास्थ्य पर क्या बुरा प्रभाव पड़ सकता है। 

आखों में सूर्यग्रहण की वजह से छा सकता है अंधापन

सू्र्य ग्रहण के दौरान घर से बाहर निकलने को मना किया जाता है। साथ ही बड़े-बुजुर्ग नंगी आखों से सूरज की रोशनी भी देखने को मना करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य से तेज अल्ट्रावायलेट रेज निकलती हैं। ये रेज आंखों की रेटीना को  सीधा नुकसान पहुंचाती हैं। इस कारण से व्यक्ति को धुंधला दिख सकता है या फिर ब्लाइंड स्पॉट भी हो सकता है। यानी व्यक्ति जिस भी चीज को देखेगा उसे काला गोल निशान भी दिखेगा। अगर ध्यान न दिया जाए तो व्यक्ति को सोलर रेटिनोपैथी (एक्लिप्स रेटिनोपैथी) की समस्या हो जाती है। इस कारण से व्यक्ति को धुंधला दिखने लगता है। साथ ही आंखे बहुत सेंसिटिव हो जाती हैं। सूर्य ग्रहण को देखने के लिए हमेशा प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करना चाहिए।

तेज धूप कर सकती है स्किन डैमेज

सूर्य ग्रहण के दौरान आंखों की सुरक्षा के साथ स्किन सेफ्टी भी बहुत जरूरी है। सूर्यग्रहण में अगर बाहर निकल रहे हैं तो sunscreen का इस्तेमाल जरूर करें। साथ ही हैट, चश्मा और पूरी बाहों के कपड़े जरूर पहनें। भले ही आंशिक सूर्य ग्रहण हो लेकिन आंखों और स्किन को बचाने के लिए सभी जरूरी उपाय करें। 

ये भी पढ़ें:हैंडसम और किलर लुक के लिए Allu Arjun से लें ये 7 फिटनेस टिप्स ......


 

click me!