mynation_hindi

कहीं नवरात्रि व्रत में रिफाइंड ऑयल तो यूज नहीं कर रहे आप, इन चीजों से टूट जाएगा नवरात्रि का व्रत

Bhawana tripathi |  
Published : Apr 12, 2024, 03:05 PM IST
कहीं नवरात्रि व्रत में रिफाइंड ऑयल तो यूज नहीं कर रहे आप, इन चीजों से टूट जाएगा नवरात्रि का व्रत

सार

नवरात्रि व्रत में लोग अक्सर रिफाइंड ऑयल या घी का इस्तेमाल करते हैं। बहुत कम लोगों को पता होता है कि व्रत में दलहन से बनी चीजों का इस्तेमाल करने से व्रत टूट जाता है। सोयाबीन रिफाइंड ऑयल (Soybean Refined Oil) उनमें से एक है। जानिए नवरात्रि के व्रत में क्या खाने से व्रत टूट सकता है। 

Navratri Vrat 2024:जानकारी के अभाव में अक्सर लोग व्रत में रिफाइंड ऑयल का इस्तेमाल करते हैं। कई लोगों को ये भी पता नहीं होता है कि रिफाइंड ऑयल आखिर किस चीज से बना है। रिफाइंड ऑयल को अक्सर फलाहार से जोड़ के देखा जाता है जो कि सही नहीं है। व्रत में कुछ ऐसी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जिसके कारण व्रत टूट जाता है। अगर आपको भी इस बारे में जानकारी नहीं है तो जानिए कि नवरात्रि में किन चीजों को नहीं खाना चाहिए। 

  • नवरात्रि में  पैकेट देखकर इस्तेमाल करें रिफाइंड ऑयल

नवरात्रि व्रत के दौरान अगर आप सोयाबीन का ऑयल (Soybean Refined Oil in Navratri Fast) या फिर राइस रिफाइंड  इस्तेमाल कर रही हैं तो अब ऐसा न करें। चूंकि सोयाबीन और चावल दलहन में आता है इसलिए व्रत के दौरान ऐसी चीजों का सेवन करने से व्रत टूट सकता है। आप चाहे तो सोयाबीन की जगह मूंगफली का रिफाइंड ऑयल इस्तेमाल कर सकती हैं। आप पूढ़ी या फिर व्रत की सामग्री बनाने के लिए देशी घी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

  • नवरात्रि व्रत में हल्दी का इस्तेमाल

नवरात्रि व्रत के दौरान कई लोग ग्रेवी वाली आलू की सब्जी में हल्दी डालते दिखते हैं जो कि बिल्कुल गलत है। आपको फलाहार में हल्दी के साथ ही गरम मसाला आदि का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए वरना व्रत टूट सकता है। 

  • नवरात्रि में टमाटर की ग्रेवी न बनाएं

नवरात्रि के दौरान खट्टे टमाटर की ग्रेवी नहीं बनानी चाहिए। देवी मां के प्रसाद में भी खट्टे टमाटर से बनी कोई भी फलाहार न चढ़ाएं। अगर आप टमाटर की सब्जी खाते हैं तो आपका व्रत टूट जाएगा। इसके अलावा अमचूर पाउडर का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए। फले ही आम एक फल होता है लेकिन अमचूर पाउडर में खट्टापन होता है। 

  • नवरात्रि में तामसिक भोजन से बनाएं दूरी

व्रत में कभी भी प्याज, लहसुन आदि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। प्याज और लहसुन को तामसिक माना गया है। साथ ही हरी पत्तीदार सब्जियों से भी दूरी बनानी चाहिए।

ये भी पढ़ें:नवरात्रि व्रत में अगर खा रहे हैं ये आटा, तो जरा संभल कर......
 

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या आप रात में पेशाब करने के लिए कई बार उठते हैं? जानिए इसके 5 प्रमुख कारण और ठीक करने के उपाय
स्किन पर ग्लो, स्टाइल में निखार! पुरुषों के लिए बेहद आसान हैं ये 5 स्किनकेयर ट्रिक्स