खिलखिला उठेंगे आपकी बगियां के पौधे जब गर्मियों में इस तरह से करेंगे देखभाल

By Bhawana tripathi  |  First Published Apr 6, 2024, 6:27 PM IST

Tips to protect plants in summer: गर्मियों में प्लाट्स की सुरक्षा करना बहुत जरूरी होता है वरना वो सूख जाते हैं। अगर आप भी गर्मियों में पेड़ों को हरा-भरा रखना चाहते हैं तो कुछ बातों को रोजाना याद रखें। जानिए गर्मियों में पौधे की देखभाल कैसे कर सकते हैं। 

लाइफ़स्टाइल। गर्मियों में पौधे की देखभाल करना इसलिए ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि तेज धूप पौधों को झुलसा के रख देती है। गर्मियों में पौधों को हाइड्रेट रखने और स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए एक्स्ट्रा केयर करनी पड़ती है। छेटे पौधे तो तेज धूप के कारण खराब हो जाते हैं। ऐसी समस्या से निपटने के लिए रोजाना पेड़ों को देखरेख जरूरी है।जानते हैं कि गर्मियों में प्लांट्स की देखभाल कैसे कर सकते हैं। 

सूरज के आने पहले दें पौधों को पानी

गर्मियों में पौधों को सूखने से बचाने के लिए धूप आने से पहले ही उन्हें पानी दें। अगर किसी दिन आप सुबह के समय पेड़ों को पानी देना भूल जाएं तो गलती से भी तेज धूप में पेड़ों में पानी न डालें। धूप में पानी डालने से तेजी से evaporation की प्रोसेस शुरू हो जाती है और पानी पेड़ की जड़ों तक नहीं पहुंच पाता है। शाम होने के बाद आप पेड़ों को पानी दे सकते हैं। 

गमले में पानी भरने की न करें भूल

अक्सर लोगों को लगता है गर्मियों में पेड़ों में ज्यादा पानी देना चाहिए। ये गलत सोच है। आपको प्लांट पॉट में पानी भरना नहीं चाहिए। जब मिट्टी गीली हो जाए तो पानी डालना बंद कर दें। अगर गमले में पानी भर देंगे तो मिट्टी बहने लगेगी और मिट्टी के सारे न्यूट्रिएंट्स भी बह जाएंगे।

 ्Drip Irrigation System से पौधों को दें पानी

घर में बड़ी बागवानी होने पर कई बार कुछ प्लांट्स को पानी नहीं मिल पाता है। ऐसे में Drip Irrigation System से पौधों को पानी देना सबसे अच्छा आइडिया माना जाता है। अगर आपका बजट नहीं है तो आप इस प्लान को ड्रॉप कर सकते हैं। 

Direct Sunlight से बचाने के लिए प्लांट्स में लगाएं शेड्स

गर्मियों में अगर पौधों में सीधी धूप की रोशनी घंटों पड़ती है तो उन्हें नुकसान पहुंचता है। आप कपड़े या फिर नेट का शेड इस्तेमाल कर गर्मियों में पौधों को सुरक्षिथ रख सकते हैं। 

ये भी पढ़ें:घर के अंदर ये प्लांट्स लगाने से फूट जाती है किस्मत, कहीं आपकी बालकनी में तो नहीं हैं ये Unlucky Plan...
 

click me!