mynation_hindi

कहीं इन कारणों से तो नहीं बढ़ रहा है वजन, जल्दी कराएं ये काम...

Bhawana tripathi |  
Published : Feb 26, 2024, 01:30 PM IST
 कहीं इन कारणों से तो नहीं बढ़ रहा है वजन, जल्दी कराएं ये काम...

सार

वजन बढ़ने के एक नहीं बल्कि बहुत से कारण हो सकते हैं। अगर समय पर कारण पता चल जाए तो जांच के बाद इलाज कराया जा सकता है। जानिए वजन बढ़ने के आखिर क्या कारण हो सकते हैं। 

Weight gain cause: आजकल की तेज रफ्तार जिंदगी में अक्सर लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। अगर किसी बीमारी के लक्षण हल्के दिखते हैं तो उन्हें इग्नोर क दिया जाता है। शरीर का वजन वजन भी उनमें से एक है। अगर शरीर का वजन लगातार बढ़ रहा है तो हो सकता है कि आपको कोई बीमारी हो। वजन बढ़ने के एक नहीं बल्कि कई कारण होते हैं। आइए जानते हैं कि किन बीमारियों के कारण शरीर का वजन बढ़ने लगता है। 

अनकंट्रोल्ड ब्लड शुगर 

जब ब्लड शुगर लेवल बढ़ता है तो शरीर का वजन भी बढ़ने लगता है। मोटापे के कारण डायबिटीज की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में डॉक्टर से संपर्क कर ब्लड शुगर लेवल की जांच जरूर करानी चाहिए। डॉक्टर ब्लड टेस्ट की मदद से ब्लड शुगर की जांच करते हैं।

कहीं थायरॉइड की बीमारी तो नहीं

ज्यादातर महिलाओं को थायरॉइड की बीमारी से जूझना पड़ता है। थायरॉइड की समस्या भी वजन बढ़ने का कारण हो सकती है। अगर एक्सरसाइज करने, हेल्दी डाइट लेने पर भी वजन कम नहीं हो रहा है तो थायरॉइड की बीमारी को जांचने के लिए टेस्ट कराना चाहिए। 

पीसीओएस भी हो सकता है वजन बढ़ने का कारण

महिलाओं में आजकल पीसीओएस (PCOS) की बीमारी आम हो चली है। ये बीमारी खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट के कारण हो सकती है। पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम की समस्या होने पर वजन तेजी से बढ़ता है। ऐसे में टेस्ट कराने के साथ ही डॉक्टर से ट्रीटमेंट लेना चाहिए। साथ ही हल्दी लाइफस्टाइल अपनानी चाहिए।

दवाओं का लंबे समय तक सेवन बढ़ा सकता है वजन 

लंबे समय तक कुछ दवाओं का सेवन करने से भी वजन तेजी से बढ़ने लगता है। एंटीडिस्प्रेंट्स दवाएं, डायबिटीज मेडिसिन और एंटीसाइकोटिक्स दवाएं वजन बढ़ाने के लिए जिम्मेदार मानी जाती है। अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो डॉक्टर से संपर्क कर समस्या का समाधान पूछें।

ये भी पढ़ें:बीसीज वैक्सीन से होगा भूलने की बीमारी का जोखिम कम, स्टडी में ये बातें आई सामने.....

इन टिप्स से नैचुरल तरीके से उगा सकते हैं बाल, हेयरफॉल भी होगा कम......

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या आप रात में पेशाब करने के लिए कई बार उठते हैं? जानिए इसके 5 प्रमुख कारण और ठीक करने के उपाय
क्या आप रात में पेशाब करने के लिए कई बार उठते हैं? जानिए इसके 5 प्रमुख कारण और ठीक करने के उपाय
स्किन पर ग्लो, स्टाइल में निखार! पुरुषों के लिए बेहद आसान हैं ये 5 स्किनकेयर ट्रिक्स