Yoga Poses for thyroid Health: भारत देश में ज्यादातर महिलाएं थायराइड की समस्या से गुजर रही है। थायराइड किसी भी उम्र में किसी को भी होने वाली बीमारी है। थायराइड ग्रंथी से अधिक या फिर कम हॉर्मोन बमने से थायराइड रोग हो जाता है। जानके हैं थायराइड को हेल्दी रखने वाले योगा के बारे में।
Yoga for thyroid: योगा शरीर की एनर्जी बैलेंस करने के साथ ही फ्लैक्सिबिलिटी बढ़ाने और स्ट्रेस कम करने में मदद करता है। हाइपोथाइरॉडिज्म (hypothyroidism) और स्ट्रेस के बीच कनेक्शन होता है। कुछ योगा थाइराइड की समस्या से निजात दिलाने में मदद करते हैं। अंडरएक्टिव या फिर ओवरएक्टिव थाइराइड ग्लैंड से पीड़ित लोग थायराइड योगा की मदद से थाइराइड की समस्या बढ़ने से रोक सकते हैं। योगा पूरी तरह से आपकी थायराइड दवाओं को बंद नहीं कराता है बल्कि कॉम्प्लीमेंट्री थेरिपी (complementary therapy) की तरह किया जा सकता है।
सपोर्टेड शोल्डरस्टैंड योग की मदद से बॉडी के ऊपरी हिस्से में मौजूद ग्लैंड में ब्लड फ्लो बढ़ता है।
अगर आप रोजाना योग करते हैं तो उससे शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और हाई ब्लड प्रेशर या फिर ब्लड शुगर जैसी समस्याओं में राहत मिलती है। हलासन से थायराइड ग्लैंड स्टिमुलेट होती है।
ये भी पढ़ें: International Yoga Day 2024: योग को लेकर अक्सर लोगों के मन में रहते हैं ये 5 मिथक, जानिए क्या है सच