mynation_hindi

OMG! दो बीवियों के पति यूट्यूबर अरमान मलिक ऐसे करते हैं करोड़ों की कमाई

Bhawana tripathi |  
Published : Apr 17, 2024, 04:13 PM ISTUpdated : Apr 17, 2024, 05:17 PM IST
OMG! दो बीवियों के पति यूट्यूबर अरमान मलिक ऐसे करते हैं करोड़ों की कमाई

सार

Youtuber Armaan Malik Net Worth: यूट्यूब का बड़ा नाम Armaan Malik हमेशा किसी न किसी बात को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं। दो बीवीयों के एक साथ प्रेग्नेंट होने से लेकर तीसरी शादी तक, अरमान मलिक हमेशा गॉसिप का हिस्सा बने रहते हैं। आखिर यूट्यूबर अरमान मलिक कैसे करोड़ों में कमाई कर रहे है, जानते हैं इस बारे में।   

Armaan Malik Net Worth: यूट्यूबर अरमान मलिक को लेकर सोशल मीडिया में तेजी से एक अफवाह उठ रही है कि वो तीसरी बार शादी करने वाले हैं। खैर इस बात में कितनी सच्चाई है, इस बारे में तो पता नहीं है। अरमान मलिक पत्नी कृतिका मलिक (Kritika Malik) और पायल मलिक  (Payal Malik) के साथ सोशल मीडिया में अक्सर कुछ न कुछ सेलिब्रेट करत नज़र आते हैं। आखिर अरमान मलिक की कमाई करोड़ों में कैसे होती है, अक्सर लोगों के मन में ये प्रश्न आता है। आज जानते हैं कि आखिर यूट्यूबर अरमान मलिक की नेट वर्थ कितनी है। 

  • यूट्यूब से करोड़ों कमाते हैं अरमान मलिक

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरमान मलिक की नेट वर्थ 15 करोड़ के आसपास है। अरमान मलिक की कमाई का मुख्य जरिया यूट्यूब के साथ ही सोशल मीडिया हैंडल्स हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि केवल सोशल मीडिया से ही अरमान मलिक हर महीने 3 लाख रुपये तक कमा लेते हैं। 

  • जिम से भी कमाई करते हैं अरमान मलिक

सिर्फ यूट्यूब ही नहीं अरमान मलिक जिम से भी कमाई करते हैं। उनका खुद का जिम है। जिम के वीडियो अक्सर अरमान सोशल मीडिया में डालते दिखते हैं। इसके अलावा अरमान म्यूजिक वीडियोज भी बनाते हैं जिससे उनकी यूट्यूब में खूब कमाई होती है। 

 

  • अरमान की दोनों पत्नियां भी कमाती हैं सोशल मीडिया से 

अरमान मलिक की दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक कंटेंट क्रिएटर हैं। दोनों मिलकर महीने भर में 2 से 3 लाख रुपये की कमाई कर लेती हैं। इंस्टाग्राम और यूट्यूब में आपको दोनों के वीडियो आसानी से मिल जाएंगे। अरमान मलिक के पहली बीवी से तीन बच्चे और दूसरी बीवी से एक बच्चा है। पिछले साल ही अरमान मलिक की पहली बीवी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। 

ये भी पढ़ें:Shocking! यूट्यूबर की पत्नी ने तीन बच्चों के बाद घटा लिया इतना वजन

PREV
Read more Articles on

Latest Stories

क्या आप रात में पेशाब करने के लिए कई बार उठते हैं? जानिए इसके 5 प्रमुख कारण और ठीक करने के उपाय
स्किन पर ग्लो, स्टाइल में निखार! पुरुषों के लिए बेहद आसान हैं ये 5 स्किनकेयर ट्रिक्स
क्या आप जानते हैं? ये 6 आदतें बिना जिम जाए 30 दिन में आपकी बॉडी से फैट गायब कर सकती हैं!