mynation_hindi

एक्टिंग नहीं बिजनेस में नाम कर रही ये बॉलीवुड स्टार किड, छोटी से उम्र में बनीं करोड़ों की मालकिन

Anshika Tiwari |  
Published : Sep 04, 2023, 08:35 PM ISTUpdated : Sep 04, 2023, 08:36 PM IST
एक्टिंग नहीं बिजनेस में नाम कर रही ये बॉलीवुड स्टार किड,  छोटी से उम्र में बनीं करोड़ों की मालकिन

सार

Navya Nannda:  बी टाउन के ज्यादातर स्टार किड्स (star kids) अक्सर फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाते हैं और अपने पेरेंट्स की तरह ग्लैमरस लाइफ जीते हैं लेकिन इन सबके बीच महानायक अमिताब बच्चन (Amitabh Bachchan) की नाती नव्या नंदा (navya nanda) ने फिल्मी दुनिया से दूर रहने का फैसला किया है और एक एंटरप्रेन्योर का करियर चुना है। 


मोटिवेशनल डेस्क। बी टाउन के ज्यादातर स्टार किड्स (star kids) अक्सर फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाते हैं और अपने पेरेंट्स की तरह ग्लैमरस लाइफ जीते हैं लेकिन इन सबके बीच महानायक अमिताब बच्चन (Amitabh Bachchan) की नाती नव्या नंदा (navya nanda) ने फिल्मी दुनिया से दूर रहने का फैसला किया है और एक एंटरप्रेन्योर का करियर चुना है। 

 

 

 

बिजनेस वुमन है नव्या नंदा

अमिताभ बच्चन की नाती और श्वेता नंदा की बेटी बॉलीवुड के सबसे संपन्न राजपरिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके नाना अमिताभ बच्चा, माम अभिषेक और मामी एश्वर्या राय बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं लेकिन इसके बाद भी नव्या ने आसान रास्ता चुनकर फिल्मी दुनिया में करियर नहीं बनाया और यंग एंटरप्रेन्योर बनने की राह चुनी। नंदा फैमिली की आरा हेल्थ नाम से बिजनेस कंपनी है। 

 

 

मां की हेल्प करना चाहती हैं नव्या नंदा

नव्या अपनी मां के बिजनेज में हेल्प करना चाहती हैं। श्वेता नंदा खुद एक बिजनेस टाइकून हैं। जबकि नव्या के भाई अगस्त्य नंदा जोया अख्तर की नेटफिलिक्स वेबसीरीज द आर्चीज से डेब्यू करने जा रहे हैं। 2020 में ग्रेजुएट हुईं नव्या नंदा का उद्देश्य आरा हेल्थ कंपनी के जरिए महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी देखभाल में मदद और उन्हें अपना एक्सपिरियंस शेयर करने का मंच प्रदान करना है 

 

 

16 करोड़ संपत्ति की मालिक हैं नव्या

नव्या नंदा ने कोविड के दौरान पीरियड्स के दौरान होने वाली परेशानियों को खत्म क करने के लिए नॉन प्रॉफिट प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। जिसका नाम उन्होंने आरा हेल्थ रखा था। अब धीरे-धीरे ये फल-फूल रहा है। कंपनी का सालाना टर्नओवर करोड़ों में है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नव्या नंदा अकेले 2 मिलियन डॉलर यानी 16 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालिक हैं। 

ये भी पढ़ें- UP की बेटी पाकिस्तान में संभालेगी हिंदुस्तान की कमान


 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण