दो बार JEE पास-IIT छोड़ा, फिर IAS से भी इस्तीफा, गजब है गौरव कौशल की कहानी

By Rajkumar UpadhyayaFirst Published Oct 7, 2024, 10:46 AM IST
Highlights

गौरव कौशल की अनोखी यात्रा-दो बार JEE पास किया, IIT और बिट्स पिलानी छोड़ा, फिर UPSC में 38वीं रैंक हासिल की और 12 साल बाद IAS से इस्तीफा देकर UPSC एस्पिरेंट्स को गाइड करने का नया सफर शुरू किया। पढ़ें उनकी प्रेरणादायक कहानी।

Gaurav Kaushal Success Story: हर युवा का सपना JEE पास कर आईआईटी से पढ़ाई करना होता है और यूपीएससी क्रैक करना किसी सपने के पूरा होने जैसा होता है। आज हम आपको ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने दो बार JEE एग्जाम क्रैक किया। पहले आईआईटी में दाखिला मिला, उसे छोड़ बिट्स पिलानी गए और बाद में वह कॉलेज भी छोड़ दिया। यूपीएससी भी क्रैक किया। 12 साल तक नौकरी की और अंत में प्रतिष्ठित नौकरी से भी इस्तीफा दे दिया और अब यूपीएससी एस्पिरेंट्स को गाइड कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं पंचकुला, हरियाणा के रहने वाले होनहार गौरव कौशल की। आइए जानते हैं उनकी इंस्पिरेशनल स्टोरी।

पहले IIT दिल्ली, फिर बिट्स पिलानी भी छोड़ा

शुरूआती दिनों से ही पढ़ाई में होशियार गौरव कौशल ने पहली बार IIT-JEE एग्जाम पास किया तो उन्हें IIT दिल्ली में दाखिला मिला। पर वहां संतुष्ट नहीं थे। जल्द ही उन्हें महसूस हो गया कि यहां पढ़ाई करना उनके लिए सही नहीं है तो उन्होंने आईआईटी दिल्ली जैसा कॉलेज छोड़ दिया। अब उन्होंने बीटेक के लिए प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज BITS पिलानी चुना। कंप्यूटर साइंस ट्रेड मिला। पर मुश्किल तब खड़ी हुई। जब उनका मन वहां भी नहीं लग रहा था। अंत में उन्होंने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया और वहीं से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की।

 UPSC में 38वीं रैक, 12 साल तक नौकरी

इतने अजीबोगरीब फैसलों से आप समझ सकते हैं कि गौरव कौशल को हमेशा चैलेंज स्वीकार करना बहुत अच्छा लगता था। बहरहाल, ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने UPSC एग्जाम में शामिल होने का निर्णय लिया। साल 2012 में UPSC में 38वीं रैक हासिल की। इंडियन डिफेंस स्टेट सर्विस (IDES) में जॉब मिली और बाकायदा उन्होंने नौकरी भी शुरू कर दी। जिसमें उन्हें आर्मी की जमीनों की देखभाल का जिम्मा सौंपा गया था। करीबन 12 साल तक नौकरी करने के बाद एक दिन उन्होंने उस नौकरी से भी इस्तीफा दे दिया। दरअसल, उन्हें लग रहा था कि अभी जॉब के अलावा कुछ और करना बाकि है। जब उन्होंने अपनी प्रतिष्ठित नौकरी छोड़ी तो लोगों की हैरानी का ठिकाना नहीं था।

अब युवाओं के लिए चला रहें मेंटरशिप प्रोग्राम

नौकरी छोड़ने के बाद गौरव कौशल ने युवा पीढ़ी को गाइडेंस देने का निर्णय लिया। खासकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे यूथ का। वर्तमान में वह एक मेंटरशिप प्रोग्राम चला रहे हैं। YouTube चैनल और गौरव कौशल ऐप के जरिए भी एस्पिरेंट्स को गाइड करते हैं। गौरव की जर्नी किसी चमत्कार से कम नहीं है। उनके फैसलों ने हमेशा लोगों को चौंकाया। पर एक खास बात यह रही कि प्रतिभाशाली गौरव ने जिस सेक्टर में भी कदम रखा। वहां कामयाबी के झंडे गाड़ दिए। 

ये भी पढें-5 लाख को 7000 करोड़ में बदल डाला, गांव के इस जीनियस का कमाल...

click me!