mynation_hindi

₹10,000 लोन से शुरू किया काम, अब लाखो रुपये सालाना इनकम, मेरठ की रजनी ने ऐसे बदली अपनी किस्मत 

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Jul 01, 2024, 05:18 PM ISTUpdated : Jul 01, 2024, 05:21 PM IST
₹10,000 लोन से शुरू किया काम, अब लाखो रुपये सालाना इनकम, मेरठ की रजनी ने ऐसे बदली अपनी किस्मत 

सार

पति टेलर और खुद हाउस वाइफ। आफ सीजन में घर के खर्चे भी मुश्किल से निकलते थे। यूपी के मेरठ जिले की रहने वाली रजनी ने अपने पति से बात की और अचार बनाने की विशेष ट्रेनिंग लेकर स्वरोजगार शुरू किया।

मेरठ। पति टेलर और खुद हाउस वाइफ। आफ सीजन में घर के खर्चे भी मुश्किल से निकलते थे। यूपी के मेरठ जिले की रहने वाली रजनी ने अपने पति से बात की और अचार बनाने की विशेष ट्रेनिंग लेकर स्वरोजगार शुरू किया। वह भी सरकारी बैंक से 10,000 रुपये लोन लेकर। अब उनका नाम ही ब्रांड बन गया है। 15 महिलाओं को रोजगार दिया है। सालाना लाखो रुपये इनकम है। आइए जानते हैं उनकी सफलता की कहानी।

पहले नौकरी के बारे में सोचा फिर स्वरोजगार

मेरठ के जाहिदपुर की रहने वाली रजनी का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। परिवार के भरण—पोषण में मुश्किलें आ रही थीं। यह देखकर उन्होंने नौकरी करने के बारे में सोचा। पर 8 से 10,000 की नौकरी में घर का खर्च चलाना मुश्किल था। परिस्थितियों को समझते हुए रजनी ने टेलरिंग का काम करने वाले अपने पति से कुछ अलग काम करने के विषय में बात की। स्वरोजगार शुरू करने की इच्छा जताई तो पति भी तैयार हो गए। रजनी ने जिला उद्योग केंद्र से संपर्क किया और अचार बनाने की स्पेशल ट्रेनिंग ली। काम शुरू करने के लिए पूंजी नहीं थी तो बैंक से 10,000 रुपये लोन लिया। जिला उद्योग केंद्र के जरिए एक लाख रुपये का भी लोन मिला।

अब कई राज्यों में सप्लाई होता है अचार

रजनी धीरे-धीरे नींबू, आम, मिर्च, आंवला, मुरब्बा सहित तमाम वैरायटी के अचार बनाने लगीं। उनका अचार बाजार में पसंद किया जाने लगा और उनको आर्डर मिलने लगे। फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब उनका अचार कई राज्यों में सप्लाई होता है। आलम यह है कि डिमांड के मुताबिक, अचार की उपलब्धता नहीं होने के कारण आर्डर कैंसिल करने पड़ते हैं। अब वह अचार बनाने के लिए मशीन लगाने की तैयारी में हैं, ताकि विभिन्न वैरायटी के अचार की डिमांड पूरी की जा सके।

15 महिलाओं को रोजगार

रजनी कहती हैं कि अब उन्होंने 15 महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है। सीजन के दौरान कुंतल के कुंतल अचार के आर्डर ​मिलते हैं। अब उन्होंने अपना लोन भी चुका दिया है। सालाना लाखों रुपये कमा रही हैं। उनका कहना है कि हर शख्स को समाज में अपनी एक विशेष पहचान बनाने के लिए काम करना चाहिए। उनके पति मुकेश कहते हैं कि भगवान ने सबको कुछ न कुछ हुनर दिया है। यदि हर व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ खड़ा हो सके तो आर्थिक तंगी को हराकर सफल व्यक्ति बन सकता है। 

ये भी पढें-'जो कल गालियां बक रहे थे, आज वहीं खुश होंगे, मै एक शब्द नहीं बोला'...T20 वर्ल्ड कप के हीरो की मोटिवे...

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण