इंडिया ने ICC T20 वर्ल्ड कप 11 साल बाद जीत लिया है। दक्षिणी अफ्रीका को हराकर विश्वविजेता बनी इंडिया क्रिकेट टीम के हीरो यूं तो हर खिलाड़ी है लेकिन जिसकी चौतरफा वाहवाही हो रही है वो प्लेयर है हार्दिक पंड्या, जिन्होंने अहम रोल निभाया। हार्दिक पंड्या के लिए यह एक उतार-चढ़ाव भरा सफर रहा है, जो पिछले कुछ महीनों में काफी अप एंड डाउन से गुजर रहे थे। भारतीय वाईस कैप्टन आखिरकार फार्म में वापस लौट आए।

11 साल बाद इंडियन टीम ने जीत टी 20 वर्ल्ड कप
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया। 29 जून को इंग्लैंड के ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया। भारतीय टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इससे पहले उसने 2007 के सीजन में खिताब जीता था।

 

हार्दिक ने लास्ट ओवर में रोक दी रनों की रफ्तार
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की भूमिका बेहद खास रही। हार्दिक ने फाइनल मुकाबले में गेंद से धांसू प्रदर्शन किया और तीन ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए। हार्दिक ने आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को 16 रन नहीं बनाने दिए। हार्दिक ने हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और कगिसो रबाडा को पवेलियन लौटने को मजबूर कर दिया।

आलोचकों को अपने खेल से दिया जवाब
हार्दिक ने इस वर्ल्ड कप में बैट और बॉल का शानदार प्रदर्शन आलोचकों के लिए करार जवाब साबित हुआ है। IPL के पिछले सीजन में हार्दिक को हूटिंग झेलनी पड़ी थी, क्योंकि उन्हें रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी मिली थी। मुंबई इंडियंस और खुद के खराब प्रदर्शन के बाद तो हार्दिक क्रिटिक्स के निशाने पर आ गए थे। उन्हीं हार्दिक की अब चारों तरफ वाहवाही हो रही है। 

 

हार्दिक ने कहा, गलत न होने पर भी गलत कहा गया
हार्दिक पांड्या ने कहा कि "यह बहुत मायने रखता है। बहुत भावुक, हम बहुत कड़ी मेहनत कर रहे थे और कुछ काम नहीं हो रहा था, लेकिन हमें वह मिला जो पूरा देश चाहता था। मेरे लिए तो ये और भी खास था। उन्होंने कहा कि मेरे पिछले 6 महीने कैसे गुजरे, मैंने एक शब्द भी नहीं बोला, चीजें अनुचित थीं, फिर भी मौन रहा। क्योकि  मुझे पता था कि अगर मैं कड़ी मेहनत करता रहा तो मैं चमक सकता हूं और वह कर सकता हूं जो अभी नहीं कर पा रहा हूं। हमने हमेशा माना था कि यह सिर्फ शांत रहकर प्रेशर से पार जाकर ही अपने प्लान को इंप्लायमेंट किया जा सकता है। 

हार्दिक ने कहा, जो एक परसेंट भी हमे नहीं जानते, उन्होंने किए गलत कमेंट
हार्दिक पांड्या ने कहा कि "मैं ग्रेस में विश्वास करता हूं। दुख इस बात का है कि मेरे बारे में उन लोगों ने बहुत कुछ कंमेंट किया है जो मुझे एक व्यक्ति के रूप में एक परसेंट भी नहीं जानते हैं। लोगों ने कहा है, कोई समस्या नहीं है लेकिन मैंने लाइफ में हमेशा विश्वास किया है कि आप कभी भी शब्दों से आंसर नहीं देते हैं, परिस्थितियां जवाब दे सकती हैं।" उन्होंने कहा कि  "प्रशंसकों और बाकी सभी के लिए यह सीखने का समय है। जो लोग कल गालियां बक रहे थे, मुझे यकीन है कि वही लोग आज खुश होंगे।

 


ये भी पढ़ें...
UPSC Success Story: 8 बार फेलियर, शादी के बाद भी तैयारी की जिद...9वें प्रयास में ऐसे मिली सक्सेस