mynation_hindi

Success Story: बिजनेस फेल-करोड़ों के कर्ज में डूबे, फिर नया बिजनेस-15 लाख रुपये निवेश...अब 2308 Cr की कम्पनी

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Jun 26, 2024, 02:50 PM IST
Success Story: बिजनेस फेल-करोड़ों के कर्ज में डूबे, फिर नया बिजनेस-15 लाख रुपये निवेश...अब 2308 Cr की कम्पनी

सार

बिजनेस करना जोखिम भरा काम होता है। मध्य प्रदेश के इंदौर के अमित कुमत ने भी ऐसा ही रिस्क लिया। केमिकल से जुड़े काम से कॅरियर शुरू किया। साल भर में ही बिजनेस फेल हो गया। छह करोड़ के कर्ज में डूब गए।

नई दिल्‍ली। बिजनेस करना जोखिम भरा काम होता है। मध्य प्रदेश के इंदौर के अमित कुमत ने भी ऐसा ही रिस्क लिया। केमिकल से जुड़े काम से कॅरियर शुरू किया। साल भर में ही बिजनेस फेल हो गया। छह करोड़ के कर्ज में डूब गए। फिर भाई और दोस्त को मनाकर नये बिजनेस में 15 लाख का निवेश कराया और प्रताप स्नैक्स लिमिटेड के रूप में 2308 करोड़ की कम्पनी खड़ी कर दी। वह खुद कम्पनी के CEO और MD हैं। 

व्यावसायिक घराने में जन्म, अमेरिका में पढ़ाई

अमित कुमत का जन्म इंदौर के व्यावसायिक घराने में हुआ। पढ़ाई के लिए अ​मेरिका गए। दाल—चावल के साथ पापड़ खाते थे। पर अमेरिका में पापड़ नहीं मिला तो उसकी जगह चिप्स यूज करने लगे। इसी आदत ने एक दिन उनके कॅरियर में अहम किरदार निभाया। हालांकि अमेरिका से पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ अच्छा काम करने के मकसद के साथ भारत लौटें थे।

बिजनेस में करोड़ों का कर्ज

इसे संयोग कहें या दुर्भाग्य कि जब अमित कुमत को देश में जॉब की तलाश में असफलता मिली। पिता के कपड़ों के बिजनेस में हाथ बंटाने लगें और फिर बाद में खुद का बिजनेस शुरू करने की योजना बनाई। केमिकल डाई और एसएपी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट शुरू करने का निर्णय लिया। शुरूआती दिनों में तो बिजनेस अच्छा चला। पर बाद में बड़े घाटे में चला गया। बिजनेस को स्टेबल करने के लिए लोन तक लेना पड़ा। करोड़ों के कर्ज तले दब गए। एक समय ऐसा भी आया कि जब उनके पास बस का किराया भी नहीं बचा था।

भाई और दोस्त को मनाकर 15 लाख रुपये इंवेस्टमेंट

आमतौर पर ऐसे समय में लोग हार मान लेते हैं, पर अमित कुमत ने हार नहीं मानी, बल्कि अपने भाई अपूर्व कुमत और दोस्त अरविंद मेहता का सहारा लिया। उन्हें स्नैक्स के बिजनेस में 15 लाख इंवेस्टमेंट का सुझाव दिया। काफी मशक्कत के बाद वह माने और फिर तीनों लोगों ने मिलकर शुरूआती दिनों में इंदौर और अन्य शहरों में चीज बॉल बनाकर बेचना शुरू कर दिया। इंदौर में चिप्स बनाने की यूनिट लगाई और कुछ ही दिनों में जाने माने ब्रांड कुरकुरे को टक्कर देने के लिए चुलबुले नाम से प्रोडक्ट लाए।

तीन करोड़ डॉलर का इंवेस्टमेंट

कुछ समय बाद सिकोया कैपिटल ने उनके बिजनेस में तीन करोड़ डॉलर का इंवेस्टमेंट किया। फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पोटैटो रिंग्स, चिप्स और कई तरह के स्नैक्स मार्केट में लाएं। अब कम्पनी के प्रोडक्ट सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बिकते हैं।  कम्पनी की मार्केट वैल्यू 3280 करोड़ रुपये है। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को अपनी कंपनी का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। 

ये भी पढें-Success Story: जॉइन नहीं की SSC, UPSC क्रैक कर मानीं, घर के माहौल से ऐसे मिली प्रेरणा, पिता बन गए इं...

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण