mynation_hindi

फैमिली बिज़नेस से कैसे बना अरबपति? अब सलमान-माधुरी बने ब्रांड एंबेसडर

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Oct 18, 2024, 01:20 PM IST
फैमिली बिज़नेस से कैसे बना अरबपति? अब सलमान-माधुरी बने ब्रांड एंबेसडर

सार

जानें कैसे सौरभ गाडगिल ने 192 साल पुराने पारिवारिक व्यवसाय पीएन गाडगिल ज्वैलर्स को अरबों की कंपनी में बदल दिया, और सलमान खान, माधुरी दीक्षित जैसे सितारे इसके ब्रांड एंबेसडर बने।

Success Story: किसी भी फैमिली बिज़नेस को एक नए मुकाम तक पहुंचाना आसान काम नहीं होता, लेकिन जब बात सौरभ गाडगिल की होती है, तो यह कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं है। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स (PN Gadgil Jewellers Ltd), जो 192 वर्षों से एक प्रतिष्ठित नाम है, आज अरबों की कंपनी बन चुकी है और इसके पीछे का मुख्य कारण है सौरभ गाडगिल की मेहनत। सौरभ ने न केवल अपनी कंपनी का विस्तार किया, बल्कि इसे एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से सार्वजनिक कंपनी में बदलने का काम भी किया।

पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का इतिहास

पीएन गाडगिल ज्वैलर्स की शुरुआत 1832 में गणेश नारायण गाडगिल ने महाराष्ट्र के सांगली में की थी। उस समय वे फुटपाथ पर सोने के आभूषण बेचा करते थे। उनकी ईमानदारी और मेहनत की वजह से काम चल पड़ा और यह बिजनेस पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ता गया। 1958 में, उनके परपोते अनंत गाडगिल ने इस बिजनेस को सांगली से पुणे शिफ्ट किया, जहां से पीएन गाडगिल ज्वैलर्स की नई कहानी शुरू हुई। 

2023 में शेयर बाजार में लिस्ट कराई कंपनी

47 वर्षीय सौरभ गाडगिल ने पुणे के सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री ली है। वे राज्य स्तरीय शतरंज के खिलाड़ी भी हैं। वे कहते हैं, "हर चाल को ऐसे खेलो मानो वो आखिरी हो, लेकिन इसे अपनी सबसे बेहतरीन चाल बनाओ।" सौरभ गाडगिल ने पारिवारिक व्यवसाय को एक नए लेवल पर पहुंचाने की योजना बनाई। 2012 में कंपनी को प्राइवेट लिमिटेड में तब्दील किया और 2023 में इसे शेयर बाजार में लिस्ट कराया। इसके बाद उनकी संपत्ति 1.1 बिलियन डॉलर (लगभग 9,130 करोड़ रुपये) हो गई, जिससे वे अरबपति बन गए।

'पे-लेटर' योजना कस्टमर्स के बीच काफी पॉपुलर

सौरभ ने ब्रांड को बढ़ाने के लिए नए सब-ब्रांड्स लॉन्च किए, जो अलग-अलग वर्ग के ग्राहकों को अट्रैक्ट कर सके। साथ ही उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म की भी शुरुआत की, जिससे ग्राहकों को अधिक सुविधा मिली। उनके द्वारा शुरू की गई 'पे-लेटर' योजना भी ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर हुई। सौरभ ने पीएन गाडगिल ज्वैलर्स को प्रमोट करने के लिए बॉलीवुड के बड़े सितारों को अपने साथ जोड़ा। सलमान खान, माधुरी दीक्षित और रवीना टंडन जैसे सितारे अब कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर हैं, जो महाराष्ट्र में 48 ब्रांच को प्रमोट कर रहे हैं।

ये भी पढें-नौकरी गई, ये आइडिया बना सहारा...अब हर साल कमा रहे हैं 25 लाख रुपये...

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण